भारत सबसे प्रदूषित वायु गुणवत्ता वाला तीसरा देश, खराब एयर क़्वालिटी वाली राजधानी की लिस्ट में टॉप पर दिल्ली

World Air Quality Report : IQAir द्वारा जारी यह छठवीं रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में केवल 7 देश ऐसे हैं जहां वाय गुणवत्ता सुरक्षित मानक के अंदर है।
World Air Quality Report
World Air Quality ReportRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • IQAir द्वारा जारी वायु गुणवत्ता की छठवीं रिपोर्ट।

  • 7 देश वायु गुणवत्ता के सुरक्षित मानक के अंदर।

  • सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले देशों में बांग्लादेश प्रथम।

World Air Quality Report : नई दिल्ली। दुनिया के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले देशों में बांग्लादेश प्रथम, पकिस्तान दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। स्विट्ज़रलैंड की एक संस्था IQAir द्वारा वार्षिक विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 जारी की गई है। IQAir द्वारा जारी यह छठवीं रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में केवल 7 देश ऐसे हैं जहां वाय गुणवत्ता सुरक्षित मानक के अंदर है। World Air Quality Report के अनुसार राजधानी दिल्ली सबसे खराबी वायु गुणवत्ता वाली राजधानी है।

IQAir के वायु गुणवत्ता वैज्ञानिकों द्वारा 134 देशों, क्षेत्रों और क्षेत्रों में 7,812 स्थानों पर 30,000 से अधिक वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों के डेटा का विश्लेषण किया गया था। 2023 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार सात देश WHO की वार्षिक PM2.5 गाइडलाइन को पूरा करते हैं। WHO के अनुसार वायु में PM2.5 का स्तर 5 µg/m3 या उससे कम होना चाहिए।

WHO की PM2.5 गाइडलाइन को पूरा करने वाले देश :

  • ऑस्ट्रेलिया

  • एस्टोनिया

  • फ़िनलैंड

  • ग्रेनाडा

  • आइसलैंड

  • मॉरीशस

  • न्यूज़ीलैंड

2023 में शीर्ष पांच सबसे प्रदूषित देश :

  • बांग्लादेश (79.9 µg/m3) WHO PM2.5 गाइडलाइन से 15 गुना अधिक

  • पाकिस्तान (73.7 µg/m3) WHO PM2.5 गाइडलाइन से 14 गुना अधिक

  • भारत (54.4 µg/m3) WHO PM2.5 गाइडलाइन से 10 गुना अधिक

  • ताजिकिस्तान (49.0 µg/m3) WHO PM2.5 गाइडलाइन से 9 गुना अधिक

  • बुर्किना फासो (46.6 µg/m3) WHO PM2.5 गाइडलाइन से 9 गुना अधिक

दिल्ली और बेगूसराय में वायु गुणवत्ता की स्थिति :

साल 2023 में दिल्ली का PM2.5 स्तर घटकर 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया जिससे दिल्ली की पहचान सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले राजधानी शहर के रूप में हुई है। वहीं बिहार का बेगुसराय दुनिया के सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र के रूप में उभरा है। रिपोर्ट के अनुसार, 1.36 अरब भारतीय डब्ल्यूएचओ (WHO) के दिशानिर्देशों से अधिक पीएम 2.5 सांद्रता में रहने को मजबूर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com