INDIA Alliance : I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच बनेगा सीट शेयरिंग फॉर्मूला, जनवरी के पहले हफ्ते में होगी बैठक
हाइलाइट्स :
इंडिया गठबंधन की सीट फॉर्मूले को लेकर बैठक नए साल में होगी।
भारतीय जनता पार्टी के सामने 28 विपक्षी दल देंगे चुनौती।
ममता बनर्जी अकेले लड़ना चाहती हैं बंगाल में चुनाव।
नई दिल्ली। INDIA गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस जल्द ही बैठक करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी विपक्षी दलों के साथ बैठक करेगी और सीट शेयर को लेकर चर्चा करेगी। हालांकि,19 दिसंबर हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और अरविन्द केजरीवाल ने पीएम चेहरे के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे का चेहरा सामने रखा था। जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ सीटों पर चर्चा कर सकती है।
ममता का ऐलान - बंगाल में अकेली लड़ेगी TMC
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में वो किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, INDIA गठबंधन बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में लड़ेगा, लेकिन बंगाल में वह अकेली बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगी। वह न तो कांग्रेस और न ही वामपंथी दलों के साथ गठबंधन करेंगी।
संजय राउत ने कहा - महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र है और शिवसेना यहां की सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है। उद्धव ठाकरे इस फैसले पर सकारात्मक चर्चा कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं। हमने हमेशा कहा है कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना हमेशा 23 सीटों पर लड़ती रही है और हमारी (इंडिया गठबंधन) बैठक के दौरान, हमने तय किया कि चर्चा की जाएगी। बाद में हमने जो सीटें जीतीं, कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एक भी सीट नहीं जीती, इसलिए उन्हें शून्य (सीटों) से शुरुआत करनी पड़ी, लेकिन महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सहयोगी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।