इंडिया गठबंधन की महारैली में भाषण देते वक्त भावुक हुए तेजस्वी यादव
कहा- मेरे पिता, मेरी माँ, बहनों, जीजाओं समेत रिश्तेदारों पर पड़ रहे छापे
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर गाया गोविंदा की फिल्म का गाना
रामलीला मैदान, दिल्ली। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की महारैली में अपने परिवार वालों पर चल रही ईडी और आईटी की कार्यवाही को लेकर भावुक हो गए। इसके अलावा तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर बेरोज़गारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थापक लालकृष्णा आडवाणी को भारत रत्न देने वाले तस्वीरों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष भी किया है।
विपक्ष के नेताओं पर चल रही ईडी और आयकर विभाग की कार्यवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा तेजस्वी ने कहा कि "लालू जी को कई बार सताया गया... मेरे खिलाफ मामले दर्ज किए गए। मेरी मां, बहनों, जीजाओं पर, यहां तक कि उनके सभी रिश्तेदारों पर मुकदमे चल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भी बिहार चले जाइए, हमारे कई नेताओं के यहां इस समय छापेमारी चल रही है। कई जगह ईडी और आईटी की छापेमारी चल रही है, लेकिन हम लोग घबराने वाले नहीं है।"
तेजस्वी यादव ने आज भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके आवास पर भारत रत्न दिए जाने के कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों ने आज तस्वीर देखा कि महामहिम राष्ट्रपति जी आडवाणी जी को खड़े होकर भारत रत्न से सम्मनित कर रही थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी राष्ट्रपति के सम्मान में खड़े नहीं हुए वह कुर्सी में बैठे रहे।"
उन्होंने आगे कहा कि "एक और तस्वीर सामने आई थी जिसमे प्रधानमंत्री आगे चल रहे है और राष्ट्रपति पीछे चल रही है। हम आपको बता देना चाहते है कि इनका संविधान पर कोई विश्वास नहीं है.. यह लोग नागपुरिया कानून को लागु करना चाहते है।"
आपको बता दें कि, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को दिल्ली में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया था। राष्ट्रपति मुर्मू ने उनके आवास पहुंचकर उनकों यह सम्मान दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के लिए गाया गोविंदा की फिल्म का गाना :
तेजस्वी यादव ने रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए अभिनेता गोविंदा की फिल्म 'साजन चले ससुराल ' के गाने 'तुम तो धोखेबाज़ हो' का संशोधित संस्करण गाया। तेजस्वी के प्रधानमंत्री मोदी पर गाए गाने के वीडियो को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर एक्स पर भी शेयर किया। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'जिस तरह से पीएम मोदी तूफान की तरह आए थे, अब तूफान की तरह चले जाएंगे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।