Delhi : करोल बाग में अध्यापिका ने छात्रा को पहली मंजिल से नीचे फेंका
करोल बाग, दिल्ली। हमने हमेशा बचपन में सुना था की एक गुरु का स्तर मनुष्य के जीवन सबसे ऊपर होता है क्योंकि गुरु एक मनुष्य को ज्ञान का उपहार देता है लेकिन आज के समय में गुरु के स्तर पर धब्बे लग रहें है खुद गुरुओं द्वारा ही। मामला दिल्ली के नगर निगम के अंतर्गत आने वाले करोल बाग के फिल्मिस्तान का है जहां प्राइमरी बालिका विद्यालय में पढ़ाने वाली अध्यापिका गीता ने पांचवी कक्षा में पढ़ रहीं वंदना को पहले कैंची से मारा और फिर वंदना को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया।
वंदना की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं। वंदना के माता पिता भी वंदना के पास अस्पताल में पहुंच चुके है और पुलिस ने उनको पूरा घटनाक्रम भी बता दिया हैं। घटना की जानकारी मिलने के तुंरत बाद ही देशबंधु थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने ही वंदना को अस्पताल भी पहुंचाया। पुलिस ने अध्यापिका गीता को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ भी करी जा रही है की उसने वंदना के साथ ऐसे क्यों किया? स्कूल के आस पास में रहने वाले लोगों ने बताया है की अध्यापक या अध्यापिका द्वारा मारपीट की खबरे इस विद्यालय से आना कोई नई बात नहीं हैं और ऐसी घटनाओं की शिकायते पहले भी की जा चुकी हैं। अध्यापिका द्वारा वंदना को नीचे फेंक देने के बाद स्कूल के आस पास के लोगों ने पुलिस को कॉल करके बुलाया था और साथ स्थानीय लोगो ने बताया की यह कोई नई बात नहीं है, पुलिस अभी गीता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।