सांसदों ने निकाली 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली
सांसदों ने निकाली 'हर घर तिरंगा' बाइक रैलीSocial Media

दिल्‍ली: आजादी के 75 साल के जश्‍न में डूबा देश- सांसदों ने निकाली 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली

दिल्‍ली के लालकिले से लेकर विजय चौक तक सांसदों ने 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली निकाली, जिसे उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
Published on

दिल्‍ली, भारत। भारत इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, देशवासी आजादी के 75 साल के जश्‍न में डूबे हुए है एवं देशभर में कई कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'हर घर तिरंगा' का आह्वान किया गया, जिसके चलते आज बुधवार (3 जुलाई) को सांसदों की ओर से राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के लालकिले से लेकर विजय चौक तक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया।

रैली को उपराष्ट्रपति ने दिखाई झंडी :

दिल्ली में लालकिले से लेकर विजय चौक तक निकाली जा रही तिरंगा बाइक रैली का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया और आज सुबह सांसदों की 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आज़ादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त को समाप्त होगा,देश की एकता और आज़ादी के लिए जिन महानुभावों ने कुर्बानी दी और अपना जीवन त्याग किया उन महानुभावों को याद करें और अपने बच्चों को भी इसके बारे में बताएं।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू

रैली में सत्ता व पक्ष दोनों पार्टी के सांसद मौजूद रहे साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस रैली में भाग लिया। इस दौरान सभी में काफी उत्‍साह देखा गया, सभी हाथ में तिरंगा लिए हुए नजर आए। इस मौके पर संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी सहित कई सांसद मौजूद रहे। तो वहीं, 'हर घर तिरंगा' बाइक रैली में शामिल होने के दौरान कुुछ केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी प्रतिकिया दी। आइये देखें किसने क्‍या कहा-

प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्र का हर नागरिक एक तरफ आज़ादी के 75 साल को उत्सव के रूप में मना रहा है तो दूसरी ओर PM का आह्वान है कि आगामी 25 साल संकल्पों से भरा हो, कर्तव्य निष्ठा से भरपूर हो और अपेक्षाओं पर हर नागरिक खड़ा उतरे ये प्रयास हम सबका है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

तिरंगा चंद गज का कपड़ा नहीं तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है। आज आप देख सकते हैं सभी एकजुट होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं, बहुत सारे केंद्रीय मंत्री, सांसद और अलग-अलग दल के नेता इस यात्रा में शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हर घर तिरंगा फैले और सब लोग अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखकर हर घर तिरंगा फहराने का और भारत के भविष्य को लहराने का काम करे।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com