हाइलाइट्स :
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
गोपाल राय का आरोप- केंद्र के निर्देश पर हरियाणा सरकार किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है
शांतिपूर्वक प्रदर्शन को रोकने के लिए दीवारें लगा दी हैं, कीले ठोक दी हैं: गोपाल राय
दिल्ली, भारत। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि, "केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा सरकार किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है, सड़कों पर कीलें ठोकी जा रही हैं, चारों तरफ बैरिकेडिंग करने की कोशिश की जा रही है। यह सरकार लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है।"
गोपाल राय ने कहा- भारत कृषि प्रधान देश है। तपती धूप, कड़कड़ाती ठंड, बारिश में किसान अन्नदाता देश का पेट भरते हैं। लेकिन जैसे 13 तारीख को किसानों ने दिल्ली मार्च का ऐलान किया उन्हें रोकने के लिए BJP की हरियाणा सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा निर्दय, क्रूर और तानाशाहीपूर्ण तरीके से किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है।
आखिर वो कौनसी मजबूरी है केंद्र सरकारों के सामने कि देश के किसानों के लिए उनकी राजधानी के दरवाज़े बंद कर रहे हैं? किसानों को MSP की गारंटी मोदी जी ने दी थी। Mother Of Democracy का भाषण देना एक बात है और उसकी मर्यादा की रक्षा करना दूसरी बात है। भारत ये बर्दाश्त नहीं करेगा।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी फिल्में देखें तो आप देखेंगे कि ऐसी रणनीति अंग्रेज भारत के लोगों को रोकने के लिए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आत्मा अगर आज ये दृश्य देखते तो उन्हें विश्वास नहीं होता कि सरकार के वादे के बाद शांतिपूर्वक प्रदर्शन को रोकने के लिए दीवारें लगा दी हैं, कीले ठोक दी हैं। नारा 400 पार, ग्राउंड पर किसानों पर वार? एक तरफ़ सरकार वार्ता का नाटक कर रही है, दूसरी तरफ हरियाण के गांवों में पुलिस को भेजकर धमकाया जा रहा है, कि प्रदर्शन में भाग लिया तो Passport जप्त कर लिया जाएगा, बैंक खाते जप्त कर लिए जाएंगे, पेट्रोल पंप को निर्देश दिए जा रहे हैं कि किसानों को ज्यादा पेट्रोल ना दिया है? BJP को डर किस बात का है? Modi जी ने कहा था तीनों काले कानून वापस लेंगे, MSP गारंटी करने के लिए कमेटी बनेगी? क्या किया कमेटी ने?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।