प्रदूषण बढ़ने पर गोपाल राय का भाजपा पर आरोप- भाजपा अपनी जिम्मेदारी निभाना नहीं चाहती, ये दुर्भाग्यपूर्ण है
हाइलाइट्स :
दिपावली के बाद दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर बढ़ गया
आतिशबाजी को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बीजेपी पर हमला
भाजपा चाहती थी कि पटाखे जलाए जाएं : पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली, भारत। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज सोमवार को दिवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है और यह बड़ा आरोप लगाया है।
चाहती थी कि पटाखे जलाए जाएं :
दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आज सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रस्तावित बैठक होने वाली है। इससे पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी की योजना दिवाली पर बड़े पैमाने पर आतिशबाजी कराने की थी का आरोप लगाया और अपने बयान में कहा, आज प्रदूषण का स्तर बढ़ गया इसका एक मात्र कारण है पटाखे जलाना। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी भाजपा अपनी ज़िम्मेदारी को नहीं निभाना चाहती, ये दुर्भाग्यपूर्ण है...भाजपा चाहती थी कि पटाखे जलाए जाएं और तीनों राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश) में पुलिस भाजपा के पास है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 500 के पार :
बता दें कि, दिल्ली में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी होने के बाद यहां के वायु प्रदूषण (Delhi AQI) का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और कई इलाकों में वायु प्रदूषण (Delhi AQI) का स्तर 500 का आंकड़ा पार कर गया है। इस दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की धुंध छाई हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में AQI 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और ITO में 263 है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।