पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS Bhadauria भाजपा में हुए शामिल
पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS Bhadauria भाजपा में हुए शामिलRaj Express

पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS Bhadauria भाजपा में हुए शामिल

Former Air Force Chief RKS Bhadauria Joins BJP : भाजपा नेता ने कहा कि भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में लगभग 40 साल बिताए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में योगदान दिया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पूर्व वायुसेना प्रमुख राजनीति में करेंगे एंट्री।

  • RKS भदौरिया ने BJP के नेतृत्व का किया ध्यन्यवाद।

Former Air Force Chief RKS Bhadauria Joins BJP : नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में भदौरिया की लंबी सेवा की सराहना की और विश्वास जताया कि, वह रक्षा बलों में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान देंगे। भाजपा नेता ने कहा कि भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में लगभग 40 साल बिताए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में योगदान दिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।

भाजपा में शामिल होने के बाद, पूर्व वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (सेवानिवृत्त) ने कहा, "मैं एक बार फिर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का अवसर देने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। मैंने भारतीय वायुसेना की सेवा चार दशक से अधिक की, लेकिन मेरी सेवा का सबसे अच्छा समय भाजपा सरकार के नेतृत्व में पिछले 8 साल थे।

उन्होंने आगे कहा कि, हमारे सशस्त्र बलों को सशक्त बनाने और आधुनिकीकरण करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस सरकार द्वारा उठाए गए कठोर कदमों ने न केवल वृद्धि की है सेनाओं में न सिर्फ नई क्षमता आई बल्कि उनमें नया आत्मविश्वास भी आया। केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर कदम के नतीजे जमीन पर दिख रहे हैं...सुरक्षा की दृष्टि से सरकार जो कदम उठा रही है बहुत महत्वपूर्ण हैं और भारत को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com