FMR Suspends : मणिपुर मतभेदों को हल करना होना चाहिए सरकार की प्राथमिकता - कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

MHA Suspends Free Movement Regime : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भारत और म्यांमार के बीच FMR को निलंबित करने पर कहा, म्यांमार में राजनीतिक उथल-पुथल बिगड़ती जा रही, ये प्राथमिकता होनी चाहिए।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरीRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स

  • गृह मंत्रालय ने FMR को निलंबित करने के निर्णय पर अधीर रंजन चौधरी का बयान।

  • केंद्र सरकार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने बताई उनकी प्राथमिकताएं।

  • मणिपुर रणनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र।

MHA Suspends Free Movement Regime : दिल्ली। गृह मंत्रालय द्वारा गुरूवार को भारत और म्यांमार के बीच मुक्त आवाजाही व्यवस्था (FMR) को निलंबित कर दिया गया है । इस पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा- इस सरकार की मुख्य चिंता मणिपुर में कुकी और मीटीज़ के बीच मतभेदों को हल करना होना चाहिए।

दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि, गृह मंत्रालय ने देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने और म्यांमार सीमा से लगे देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में जनसांख्यिकीय संरचना को कायम रखने के उद्देश्य से म्यांमार के साथ खुली आवागमन व्यवस्था को समाप्त करने का फैसला किया है। इस मामले में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, म्यांमार में राजनीतिक उथल-पुथल बिगड़ती जा रही है। सरकार की ये प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि मणिपुर रणनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र है।

मणिपुर हिंसा को लेकर साधा निशाना

मणिपुर को लेकर अकसर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं समेत केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कई तंज कसे है। दरअसल मणिपुर में बीते साल दो समुदायों के बीच बहुत हिंसा भड़क गई थी, जिस पर पूरे देश में इस पर चर्चा हुई लेकिन पीएम और गृहमंत्री शाह ने इस विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया और न ही घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com