दिल्ली, भारत। देश में जारी कोरोना संकटकाल के बीच कुछ न कुछ अनहोनी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के गौतम बुद्ध नगर के NPCL बिजलीघर में बुधवार सुबह-सुबह भीषण आग ने कहर मचाया है।
बिजली घर के सब-स्टेशन में लगी आग :
बताया गया है कि, भीषण आग की घटना नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र सेक्टर 148 के बिजली घर के सब-स्टेशन में हुई और आग इस कदर फैली की कई ट्रांसफॉर्मरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। तो वहां आग की घटना की जानकारी मिलते ही फौरन दमकल विभाग की गाड़ियां रवाना हुई। हालांकि, आग को काबू में लाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
भीषण आग के फुटेज आए सामने :
इस भीषण आग की घटना के कुछ फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें में देखा जा सकता है कि, घटनास्थल पर आग धूं-धूं कर जल रही है और आस-पास काला धुआं फैला हुआ है। समाने आए इस वीडियो को देखकर आग की भयावहता को समझा जा सकता है।
बताते चलें कि, इसके पहले सोमवार को दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में भीषण आग की घटना सामने आई थी और यहां पर छठी मंजिल पर इलेट्रिक बोर्ड के पास आग लगने की जानकारी मिली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।