हाइलाइट्स :
कोर्ट ने CM केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का दिया था निर्देश।
सीएम केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के समन को बताया था अवैध।
Excise Scam Case : दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की शिकायतों पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती देते हुए सत्र न्यायालय का रुख किया। कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज की थीं।
दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक के बाद एक करीब 7 से 8 समन जारी हुए थे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने समन को अवैध बताया था और वे ईडी कार्यालय पेश नहीं हुए थे। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि, समन के बहाने मुख्यमंत्री केजरीवाल को बुलाकर गिरफ्तार किये जाने की साजिश रची जा रही है।
प्रवर्तन निद्देशलय द्वारा जारी समन का पालन न करने पर ईडी ने न्यायालय में सीएम केजरीवाल के खिलाफ याचिका लगाईं थी जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट के इस आदेशों के खिलाफ सीएम केजरीवाल ने अब सेशन कोर्ट का रुख किया है। शराब नीति घोटाला मामले की जांच अभी जारी है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता जेल में हैं। ईडी मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी इस मामले पूछताछ करना चाहता है लेकिन मुखयमंत्री ने ऐसी किसी पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश होने से मना कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।