Excise Policy Case : कोर्ट ने 1 अप्रैल तक बढ़ाई CM केजरीवाल की रिमांड, सीएम ने कहा - ED का मिशन था मुझे फंसाना

Excise Policy Case : CM अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि, 'ईडी जबरन वसूली रैकेट चला रहा है। ED का मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना है।
कोर्ट ने 1 अप्रैल तक बढ़ाई CM केजरीवाल की रिमांड
कोर्ट ने 1 अप्रैल तक बढ़ाई CM केजरीवाल की रिमांडRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • उत्पाद शुल्क नीति में गिरफ्तार किए गए थे सीएम केजरीवाल।

  • सीएम केजरीवाल ने कोर्ट के समक्ष खुद रखी दलीलें।

Excise Policy Case : नई दिल्ली। राऊज एवेन्यू अदालत में ईडी द्वारा CM केजरीवाल को पेश किया गया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्वयं अपनी दलीलें कोर्ट के समक्ष रखीं। सीएम ने कहा कि, ED का एकमात्र मिशन मुझे फंसाना था। ईडी ने सीएम की रिमांड को 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी।कोर्ट ने आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल 1 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। कोर्ट ने सभी दलीलों को सुनंने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

ईडी ने रिमांड मांगते हुए कोर्ट के समक्ष कहा था कि, 'एक मोबाइल फोन (गिरफ्तार व्यक्ति की पत्नी से संबंधित) में डेटा निकाला गया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है। हालाँकि, 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल के परिसर में तलाशी के दौरान जब्त किए गए अन्य 4 डिजिटल उपकरणों का डेटा अभी तक नहीं निकाला जा सका है क्योंकि गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने वकीलों से परामर्श करने के बाद पासवर्ड, लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के लिए समय मांगा है।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि, "यह आरोप लगाया जा रहा है कि यह 100 करोड़ रुपये का घोटाला था। ईडी का मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना है।" इस पर प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से कहा, ''एक मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं है। उनकी व्यक्तिगत भागीदारी के अलावा, AAP संयोजक होने के नाते, पैसे का इस्तेमाल AAP गोवा अभियान में किया गया था और इस संबंध में कई बयान हैं।"

अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, 'ईडी जबरन वसूली रैकेट चला रहा है। मैं ईडी अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं... यह मामला दो साल से चल रहा है। मुझे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि किसी भी अदालत ने मुझे दोषी साबित नहीं किया। सीबीआई ने 31 हजार पन्ने और ईडी ने 25 हजार पन्ने दाखिल किए हैं। भले ही आप उन्हें एक साथ पढ़ें, फिर भी मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है?'

केजरीवाल ने सरथ रेड्डी के बयान पर कोर्ट के समक्ष कहा कि, मैं ये जानना चाहता हूं क्या ये 4 अलग - अलग बयान देने वाले मौजूदा सीएम को गिरफ्तार करने के लिए काफी हैं? हजारों पेज ईडी के ऑफिस में हैं जो हमारी बेगुनाही के हैं वो क्यों नहीं सामने लाए जाते? अगर 100 करोड़ का शराब घोटाला है तो वो पैसा किधर है? असली शराब घोटाला शुरू ईडी की जांच के बाद शुरू हुआ है।

CM केजरीवाल ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, ईडी के दो मकसद थे। एक तो आप पार्टी को ख़तम करना.. एक स्मोकस्क्रीन क्रिएट करना और उसके पीछे जबरन वसूली रैकेट करना जिसका ज़रिया वो पैसा इकठ्ठा कर रहे हैं। सरथ रेड्डी और 55 करोड़ का डोनेशन बीजेपी को दिया गया। मेरे पास सबूत है कि ये रैकेट चल रहा है। मनी ट्रेल स्थापित है। गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने बीजेपी को 50 करोड़ का चंदा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com