हर दिल्लीवासी को जल्द मिलेगा स्मार्ट हेल्थ कार्ड
हर दिल्लीवासी को जल्द मिलेगा स्मार्ट हेल्थ कार्डRaj Express

हर दिल्लीवासी को जल्द मिलेगा स्मार्ट हेल्थ कार्ड

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में एचआईएमएस परियोजना के तहत हेल्थ कार्ड के लिए बजट को मंजूरी दे दी है।
Published on

नई दिल्ली। दिल्ली के हर निवासी को स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) के तहत जल्द ही स्मार्ट हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में एचआईएमएस परियोजना के तहत हेल्थ कार्ड के लिए बजट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत दिल्ली के हर नागरिक को एक यूनिक हेल्थ कार्ड मिलेगा, जिसमें उसकी चिकित्सा संबंधी सभी जानकारी होगी। इससे लोगों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल जायेगा। दिल्ली निवासी हेल्थ कार्ड की मदद से दिल्ली सरकार की तरफ से संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों और उसकी पात्रता की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। दिल्ली में पंजीकृत सभी मतदाताओं को वोटर आई कार्ड की तरह ही यह हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे और माता-पिता से उनके बच्चों के कार्ड जोड़े जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग एचआईएमएस परियोजना पर बहुत तेजी से काम कर रहा है। इसके तहत दिल्ली निवासियों को अस्थायी ई-हेल्थ कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इसके लिए दिल्ली की पूरी आबादी का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे का डाटा क्लाउड पर आधारित रहेगा। लोगों को इस संबंध में अगर कोई जानकारी चाहिए होगी, तो उसके लिए दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर काउंटर बनाए जाएंगे। आगामी कुछ महीने के अंदर सर्वे का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

दिल्ली सरकार, दिल्ली के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में एचआईएमएस लागू करने पर काम कर रही है। इससे दिल्ली में समग्र स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार आएगा। एचआईएमएस के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जनसांख्यिकीय विवरण और दिल्ली के प्रत्येक नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड (डिजिटल पहचान) जारी करेगा।

हेल्थ कार्ड प्रमुख क्लीनिक जानकारी की आसान पहचान की सुविधा प्रदान करेगा, जो इलाज करने वाले डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। साथ ही, किसी भी नए डायग्नोसिस को आगे चलकर स्वास्थ्य कार्ड में शामिल किया जाएगा, जो आवश्यकता पडऩे पर फिर से उपयोग के लिए तैयार होगा। यह डिजिटल रिकॉर्ड व्यक्ति को दिल्ली में कहीं से भी, कभी भी और हर समय व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त करने में मदद करेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि हेल्थ कार्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म को एचआईएमएस के साथ एकीकृत किया जाएगा, विशिष्ट पहचान प्रत्येक व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड को बनाए रखने और अपडेट करने में मदद करेगा और एचएमएस हेल्थ कार्ड में अपडेटेड क्लिनिकल डेटा को आगे बढ़ाएगा।

एचआईएमएस परियोजना को लेकर श्री केजरीवाल की अध्यक्षता में 17 जनवरी 2018 को पहली बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी चिकित्सा सुविधाओं के लिए एचआईएमएस को विकसित करने का निर्णय लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com