नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया डाटा सार्वजनिक कर दिया है। ECI ने अपनी वेबसाइट पर दो पीडीएफ फाइल अपलोड की है। पहली सूची में बताया गया है की किस पार्टी को कब कितना चंदा मिला वहीं दूसरी फाइल में बताया गया है कि, किस कंपनी, फर्म या व्यक्ति ने कितना चंदा दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को डाटा सार्वजनिक करने का आदेश दिया था। इसके पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बांड योजना को अवैध बताया था। चुनाव आयोग द्वारा संयुक्त रूप से 763 पन्नों की रिपोर्ट जारी हुई है।इस रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 तक 22 हजार 217 इलेक्टोरल बांड जारी हुए हैं।
इन राजनीतिक पार्टियों को मिला चंदा
एसबीआई द्वारा जारी रिपोर्ट में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, BRS, शिवसेना, तेलेगु देशम पार्टी, डीएमके, JDS, JDU, RJD, आम आदमी पार्टी, TMC, शिरोमणि अकाली दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस को चंदा मिला है।
चंदा देने वाली प्रमुख कंपनियां :
राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने वाली फर्मों में फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज पीआर, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड, हल्दिया एनर्जी लिमिटेड, भारती ग्रुप, एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड, केवेंटर फूडपार्क इंफ्रा लिमिटेड, मदनलाल लिमिटेड, डीएलएफ ग्रुप, यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, उत्कल एल्युमिना इंटरनेशनल, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, बिड़ला कार्बन इंडिया, रूंगटा संस, डॉ रेड्डीज, पीरामल एंटरप्राइजेज ग्रुप, नवयुग इंजीनियरिंग, शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल्स शामिल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।