Rahul Gandhi got notice from Election Commission of India
Rahul Gandhi got notice from Election Commission of IndiaRaj Express

ECI Notice to Rahul Gandhi : राहुल गांधी के 'पनौती' और 'जेबकतरा' वाले बयान पर चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

Election Commission Notice to Rahul Gandhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने पर इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुरूवार को नोटिस जारी कर दिया है।
Published on

हाइलाइट्स

  • चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से माँगा जवाब।

  • राजस्थान में प्रधानमंत्री पर की थी विवादित टिप्पणी।

  • 25 नवंबर तक राहुल गांधी को देना होगा जवाब।

  • BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा था।

Election Commission notice to Rahul Gandhi : राहुल गांधी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने पर इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुरूवार को नोटिस जारी कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले बयान पर नोटिस भेजा है और उसका जवाब राहुल गांधी को 25 नवंबर तक देना हैं।

भाजपा ने की थी शिकायत :

पार्टी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल, ओम पाठक सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की गई थी।

राजस्थान के बाड़मेर में राहुल गांधी ने अपने सम्बोधित में कहा कि, जेबकतरे होते हैं, जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं, तो सबसे पहले क्या करते क्या करते है। ध्यान हटाने का काम करते है। एक आपके सामने आता है और आपसे कोई ना कोई बातचीत करता है आपका ध्यान इधर उधर ले जाता है पीछे से दूसरा आता है जेब काट लेता है। चला जाता है मगर जेबकतरा सबसे पहले ध्यान हटाता है। भाइयों और बहनों नरेंद्र मोदी जी का काम आपके ध्यान को इधर उधर करने का है और का काम आपके जेब काटने का है दोनों आते हैं एक टीवी पर आता है आपसे कहेगा हिंदू मुस्लिम।

भारत चुनाव आयोग का राहुल गांधी को नोटिस
भारत चुनाव आयोग का राहुल गांधी को नोटिस Raj Express

राजस्थान में ही दूसरी जनसभा में कहा कि, कभी क्रिकेट मैच में चला जायेगा वो अलग बात है कि हरवा दिया पनौती पीएम मतलब पनोती मोदी। कभी आपको इधर ले जाएगा कभी उधर से जाएगा कई आगे पीछे और पूरा का पूरा फायदा चार पांच उद्योगपतियों को देगा। उदाहरण देता हूँ, आप पिछले 9 साल में नरेंद्र मोदी जी ने 14,00,000 करोड़ रूपया हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों का कर्जा माफ किया में आपसे पूछना चाहता हूँ इन 14,00,000 लोगों में 14,00,000 करोड़ रुपये में जो इन्होंने 1015 लोगों को दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com