मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जारी किया नौवां समन

ED Ninth Summons To Chief Minister Arvind Kejriwal : सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। इसके पहले भी सीएम केजरीवाल को समन जारी हुए हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने किया तलब
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने किया तलबRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी ईडी।

  • केजरीवाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर आप करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।

ED Ninth Summons To Chief Minister Arvind Kejriwal : नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नौवां समन जारी किया है। सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को जांच में शामिल होने के लिए कहा है। इसके पहले भी सीएम केजरीवाल को समन जारी हुए हैं लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी समन को अवैध बताते हुए जांच में शामिल होने से मना कर दिया था।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। सीएम केजरीवाल ईडी के इस ताजा समन पर ईडी कार्यालय पहुँच कर जांच में सहयोग करेंगे या नहीं इसे लेकर कोई स्पष्टीकरण उनकी पार्टी की तरफ से नहीं दिया गया है। इसके पहले जारी समन को आम आदमी ने राजनीति से प्रेरित बताया था।

शनिवार को मिली थी कोर्ट से जमानत :

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। यहां केजरवाल को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी। दरअसल, दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 16 मार्च को पेश होने को कहा था। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में नई शिकायत दर्ज कराई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com