दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के तेज झट
दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटRE

दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, मापी गई 5.6 तीव्रता

दिल्ली-NCR से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार को दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके।

  • भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए।

  • रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई।

दिल्ली, भारत। दिल्ली-NCR से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, दिल्ली-एनसीआर में आज सोमवार को दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए है। भूकंप के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकलकर खुली जगह की तरफ जाते दिखे।

नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल रहा और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई। भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए। दिल्ली के अलावा गोरखपुर, अयोध्या से लेकर नोएडा, लखनऊ समेत यूपी के कुछ जिलों में झटकों की तीव्रता महसूस की गई है। शुरुआती रिपोर्ट में भूकंप का केंद्र नेपाल का जुमला क्षेत्र बताया जा रहा है। नेपाल के स्थानीय समयानुसार भूकंप शाम 4.16 बजे आया।

नेपाल में शुक्रवार को आए भूकंप से 157 लोगों की मौत:

आपको बता दें कि, नेपाल में तीन दिनों के भीतर यह दूसरा बड़ा झटका था। इससे पहले, नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 157 लोग मारे गए थे और 150 से अधिक अन्य घायल हो गए थे, जो 2015 के बाद सबसे भीषण भूकंप था। भूकंप के झटकों से हिमालयी देश के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में सैकड़ों घर नष्ट हो गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 500 किमी पश्चिम में जजरकोट जिले में शुक्रवार रात 11:47 बजे दर्ज किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com