विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर Raj Expresss

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की और ट्वीट कर जानकारी दी है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीय

  • विदेश मंत्री ने हिरासत में लिए गए भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की

  • सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास जारी रखेगी: एस जयशंकर

दिल्‍ली, भारत। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज सोमवार को सुबह-सुबह कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की है। इस बारे में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर द्वारा ट्वीट जारी कर जानकारी को साझा किया गया हैै।

सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है :

दरअसल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारतीयों के परिवारों से मुलाकात के दौरान यह भरोसा दिया है कि, रिहाई के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है। तो वहीं, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए यह लिखा, "कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से सुबह मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है। परिवारों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करती है। सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में सरकार परिवारों के साथ निकटता से समन्वय बनाएगी।"

बता दें कि, कतर में जिन 8 भारतीयों को हिरासत में लिया गया, वे भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी हैं। सभी को जासूसी के आरोप में बीते साल हिरासत में लिया गया था और हाल ही में सजा-ए-मौत सुनाई गई है। इससे भारत सरकार हैरान है और इस मामले में पीड़ितों के परिवारों और कानूनी विशेषज्ञों के साथ परामर्श कर रही है। इस बीच पीड़ितों के परिजन चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मामले में हस्तक्षेप करें। इसके अलावा यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्‍स सर्विसमेन के एडवाइजर मेजर जनरल (रिटायर्ड) सतबीर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। साथ ही सतबीर सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि, जिन अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई है, उनमें कैप्‍टन नवतेज सिंह गिल, कैप्‍टन सौरव वशिष्‍ठ, कैप्‍टन वीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर पूर्णेंदू तिवारी, कमांडर सुगुनकर पाकला, कमांडर संजीव गुप्‍ता, कमांडर अमित नागपाल और नाविक रागेश शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com