Mimicry Controversy : एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा - मिमिक्री तो एक ह्यूमर है
हाइलाइट्स :
पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने मिमक्री विवाद पर तोड़ी चुप्पी।
पीएम मोदी अच्छी मिमक्री करते हैं - दिग्विजय सिंह
उपराष्ट्रपति से मिलने जाएंगे दिग्विजय सिंह।
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मिमिक्री विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मिमिक्री तो एक ह्यूमर है। मेरे बारे में भी मिमक्री होती है। नरेंद्र मोदी जी बड़ी अच्छी मिमिक्री करते हैं। बता दें कि पिछले दिनों TMC के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। जिसको लेकर सभापति ने नाराजगी जाहिर की थी।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि मुझे बड़ा दुःख है कि जगदीप धनखड़ जी का बहुत अपमान हुआ है। लेकिन वो अपमान उनको याद नहीं है। जब राकेश टिकैत रो रहे थे, पिटे थे उनको बेज़्ज़त किया गया था। तब जाट का अपमान नहीं हुआ, किसान का अपमान नहीं हुआ। मिमिक्री तो एक ह्यूमर है। हमारे बारे में मिमिक्री होती है। नरेंद्र मोदी जी बड़ी अच्छी मिमिक्री करते हैं। फिर आहात होने की जरूरत नहीं है। मै उपराष्ट्रपति जी से समय मांग रहा हूं। उनसे जाकर कहूंगा आप कहां इतनी छोटी सी बात को बतंगड़ बना रहे हैं।
बीते दिन दिग्विजय सिंह ने कहा मेरी नहीं सुनेंगे? तो सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा मैं आपकी सुनता। आप एक फोन उठाते और मेरे से कहते। अपने बीच में फोन पर वार्तालाप दशकों तक होता रहा है। इतनी बड़ी घटना हो गई, पद की गरिमा गिर गई, किसान समाज को बेइज्जत कर दिया, मेरी जाति को अपमानित कर दिया और आप चुप है, आपके अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) चुप है?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।