दिल्ली प्रदूषण में सुधार:गोपाल राय
दिल्ली प्रदूषण में सुधार:गोपाल रायSocial Media

प्रदूषण में सुधार लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत...GRAP-1,2,3, दिल्ली में तीनों चरण लागू: गोपाल राय

दिल्ली, भारत। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, मैं दिल्ली के लोगों से निवेदन करता हूं कि प्रदूषण में सुधार है लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हो रहा सुधार

  • इस बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से की अपील है

  • गोपाल राय बोले- प्रदूषण में सुधार है लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत

दिल्ली, भारत। "पिछले 2 दिनों से प्रदूषण के स्तर में लगातार सुधार देखा जा रहा है। आज प्रदूषण का स्तर 290 तक पहुंच गया है, GRAP-4 की पाबंदियों को हटा दिया गया है। मैं दिल्ली के लोगों से निवेदन करता हूं कि प्रदूषण में सुधार है लेकिन अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है...GRAP-1,2,3, तीनों चरण दिल्ली में लागू है" ये बात आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बयान देते हुए कही है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से की अपील-

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हो रहे सुधार पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने लोगों से अपील की है। गोपाल राय ने कहा कि, प्रदूषण में पिछले दो दिन से सुधार देखा जा रहा है, AQI 290 तक गिर गया। दिल्ली के लोगों से निवेदन है कि सुधार के बावजूद सतर्क रहें, दिवाली से पहले भी AQI 215 तक था, लेकिन लापरवाही हुई और प्रदूषण फिर बढ़ गया।

दिल्ली में Grap-4 की पाबंदी हटी:

बता दें, दिल्ली में GRAP-4 की पाबंदियों को हटा दिया गया है। लेकिन ग्रैप-1, 2 और 2 तीनों ही लागू हैं। प्रदूषण के स्तर में और भी सकारात्मक सुधार होने के बाद इन पाबंदियों को वापस लिए जाने पर विचार किया जाएगा। ऐसे में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com