दिल्ली हिंसा में हैवानियत की हदें पार करने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा के दौरान दिलबर नेगी की शाहनवाज ने बेहद क्रूरता से हत्या की थी, आज इसी हत्यारोपी को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा के तहत FIR दर्ज की है।
Delhi Violence Accused Shahnawaz Arrested
Delhi Violence Accused Shahnawaz ArrestedPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्‍सप्रेस। राजधानी दिल्‍ली हिंसा मामले में अब तक लगभग 53 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं, तो वहीं दर्जनों घायल हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इसी बीच आज एक आरोपी दिल्ली हिंसा की जांच में जुटी विशेष जांच दल (SIT) टीम के हत्‍थे चढ़ा है, जिसने हिंसा के दौरान एक युवक की सबसे अधिक क्रूरता से हत्या की थी।

कौन है यह गिरफ्तार आरोपी :

दरअसल, एसआईटी की टीम ने हिंसा के वक्‍त 'दिलबर नेगी' नाम के युवक की हत्या के आरोप में हत्यारोपी 'शाहनवाज' नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि, हिंसा के दौरान सबसे अधिक क्रूरता से 'दिलबर नेगी' नाम के युवक की हत्या हुई थी, वे शिव विहार इलाके में स्थित अनिल स्वीट हाउस में काम करते थे। 26 फरवरी को इस युवक का शव बेहद बुरी हालात या कहे क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ था। इतना ही नहीं इस युवक दिलबर नेगी के साथ इतनी हैवानियत हुई कि, उसके दोनों हाथों को काट दिया गया था और उसके दोनों हाथ काटकर जला दिए थेे, उसका शव बुरी तरह जली हुई हालत में मिला था।

आईपीसी की धारा के तहत FIR दर्ज :

हत्यारोपी शाहनवाज के खिलाफ गोकुलपुरी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 147/148/149/302/201/436/427 के तहत एफआईआर दर्ज की है। दिल्‍ली हिंसा को लेकर कुछ चश्मदीदों द्वारा पुलिस को यह भी बताया गया है कि, लोगों को सबसे ज्यादा शाहनवाज ही भड़का रहा था।

शाहनवाज पर आरोप :

हत्यारोपी शाहनवाज (27) पर यह आरोप भी है कि, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 फरवरी को शिव विहार तिराहा के पास के कई दुकानों में तोड़फोड़, पत्थरबाजी और कई दुकानों को आग के हवाले करने जैसी घटना को अंजाम दिया था। हालांकि, शाहनवाज तो गिरफ्तार हो गया है अब पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com