बृज भूषण के खिलाफ आज दर्ज होगी FIR
बृज भूषण के खिलाफ आज दर्ज होगी FIRSocial Media

प्रदर्शनकारी पहलवानों की याचिका पर SC में सुनवाई- बृज भूषण के खिलाफ आज दर्ज होगी FIR

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर आज शुक्रवार (28 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा, आज WFI चीफ बृजभूषण पर FIR दर्ज करने का फैसला किया है।
Published on

दिल्‍ली, भारत। यौन शोषण के आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग को लेकर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर आज शुक्रवार (28 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें यह फैसला सुनाया गया और अगली सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय की है।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के वक्‍त पहलवानों की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा- महिला रेसलर्स को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और रिटायर्ड जज इस केस की निगरानी करें। तो वहीं, दिल्ली पुलिस की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ को बताया कि, FIR आज दर्ज की जाएगी। हमने FIR दर्ज करने का फैसला किया है। यह आज दर्ज की जाएगी।'' 

सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस का बयान :

तो वहीं, दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अपना बयान देते हुए यह कहा है कि, उसने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर शुक्रवार को FIR दर्ज करने का फैसला किया है।

पहलवान विनेश फोगाट का बयान :

इस बीच कोर्ट के फैसले के बाद पहलवान विनेश फोगाट का बयान आया है, जिसमें यह कहा गया- आज कोर्ट का फैसला आया है, लेकिन दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है। हम 6 दिनों से बैठे हैं। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा। हमारी मांग है कि, उन्हें (WFI अध्यक्ष बृजभूषण) जेल में डाला जाए। मेरी PM से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए। जब तक वे उस पद पर रहेंगे वे उस पद का दुरुपयोग करेंगे और जांच को प्रभावित करेंगे। सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिए यह निर्देश :-

तो वहीं, कोर्ट की ओर से दिल्ली पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश के साथ ही कोर्ट ने पुलिस से अगले शुक्रवार तक नाबालिग लड़की को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए एक हलफनामा दायर करने काे कहा है। इस दौरान दायर हलफनामा में बताना होगा कि, उसने क्या कदम उठाए।

दिल्ली पुलिस आज भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com