Gangster Anuradha Arrest: दिल्‍ली पुलिस के हत्‍थे लगी लेडी डॉन अनुराधा

Gangster Anuradha Arrest: दिल्‍ली पुलिस ने लेडी डॉन अनुराधा को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह वहीं लेडी डॉन है, जिसपर राजस्थान पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था।
Gangster Anuradha Arrest: दिल्‍ली पुलिस के हत्‍थे लगी लेडी डॉन अनुराधा
Gangster Anuradha Arrest: दिल्‍ली पुलिस के हत्‍थे लगी लेडी डॉन अनुराधाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

Gangster Anuradha Arrest: अपराध करने वाले एक न एक दिन पुलिस के हत्‍थे लग ही जाते हैं। इसी तरह दिल्‍ली पुलिस ने एक लेडी डॉन अनुराधा को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

वांटेड अपराधी अनुराधा सहारनपुर से गिरफ्तार :

यह लेडी डॉन अनुराधा वहीं है, जिसपर राजस्थान पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था। तो वहीं, अनुराधा की गिरफ्तारी के बाद आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के DCP मनीष चंद्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया- दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने एक बड़े ऑपरेशन में वांटेड अपराधी संदीप (काला जठेड़ी) और उसकी सहयोगिनी और वांटेड अपराधी अनुराधा को कल सहारनपुर के पास से गिरफ्तार किया है।

यह एक महत्वपूर्ण कामयाबी इसलिए मानी जा रही है, क्योंकि पिछले लगभग सवा साल से इस गैंग ने दिल्ली एनसीआर, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और हरियाणा में काफी आतंक मचा रखा था। 6 महीने से इस बदमाश को पकड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा था।

काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के DCP मनीष चंद्रा

इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के DCP मनीष चंद्रा ने आगे यह भी बताया कि, ''यह बहुत अलग तरह का ऑपरेशन था। हमारे लगभग 30 अधिकारी पिछले 15 दिन से लगातार सड़कों पर थे। 10,000 किलोमीटर से ज़्यादा पीछा किया गया। इनको कोर्ट में पेश किया गया। दोनो की पुलिस कस्टडी रिमांड ली गई है। इनसे पूछताछ जारी है।''

जानकारी के लिए बताते चलें कि, वांटेड अपराधी अनुराधा राजस्थान की गैंगस्टर है और उन पर फिरौती, किडनैपिंग और मर्डर जैसी साजिशों के कई मामले भी दर्ज हैं। हालांकि, यह लेडी डॉन अनुराधा 2 साल की सजा भी काट चुकी है, सजा काटने के बाद से वह फरार हो गई थी और यह अनुराधा नाम की लेडी राजस्थान के डॉन आनंद पाल सिंह (Gangster Anand Pal Singh) की सहयोगी रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com