दिल्ली का पिज़्ज़ा बॉय संक्रमित, 72 परिवारों को किया होम क्वारंटाइन

साउथ दिल्ली में एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हौज खास और मालवीय नगर इलाके के 72 परिवारों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
दिल्ली का पिज़्ज़ा बॉय संक्रमित, 72 परिवारों को किया होम क्वारंटाइन
दिल्ली का पिज़्ज़ा बॉय संक्रमित, 72 परिवारों को किया होम क्वारंटाइनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राजएक्सप्रेस। दिल्ली के एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बोये के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद साउथ दिल्ली के हौज़ खास और मालवीय नगर के 72 परिवारों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही इसके संपर्क में आये अन्य 17 डिलीवरी बॉयज को भी होम क्वारंटाइन किया गया है।

साउथ दिल्ली के डीएम बीएन मिश्रा के मुताबिक, पिज़्ज़ा बोये के संपर्क में 72 परिवार आये थे। अभी तक इन परिवारों की जाँच नहीं हो पाई है, लेकिन इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है और स्वास्थ्य टीम पूरी तरह इनसे संपर्क में है, अगर इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो इनकी, जाँच की जाएगी। साथ ही अधिकारियों ने इन परिवारों की पहचान गुप्त रखी है।

सूत्रों के हवाले से पता चला है की डिलीवरी बॉय मार्च के आखरी सप्ताह तक पिज़्ज़ा डिलीवरी का काम कर रहा था। अधिकारियों की माने तो वह कुछ दिन पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल का गया था और इसी दौरान इसके संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। पिछले सप्ताह की जाँच में ये डिलीवरी बॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

इसके अलावा ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है की ये डिलीवरी बॉय 72 परिवारों और 17 डिलीवरी बॉयज के अलावा किन-किन लोगों के संपर्क में आया था।

आपको बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान भोजन और किराने के सामान की होम डिलीवरी करने की अनुमति दी गई है। लेकिन हॉटस्पॉट वाले इलाके में लॉकडाउन ज़्यादा सख्त है, यहां किसी को भी अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है और सभी आवश्यक वस्तुओं को होम डिलीवर ही की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com