CBI की छापेमारी में नवजात बच्चों के साथ पकड़ाए मानव तस्कर, अस्पताल से चुराते थे बच्चे

CBI Raid In Human Trafficking Case : सीबीआई (CBI) ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
CBI Raid In Human Trafficking Case
CBI Raid In Human Trafficking CaseRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • केशवपुरम में जांच करने पहुंची थी सीबीआई की टीम।

  • CBI द्वार गिरफ्तार किए गए लोगों में महिलाएं भी शामिल।

CBI Raid In Human Trafficking Case : दिल्ली। अस्पतालों से बच्चों की चोरी करने वाले एक गिरोह पर सीबीआई (CBI Raid) ने देर रात छापेमारी की। सीबाआई की एक टीम दिल्ली के केशवपुरम में जांच करने पहुंची थी। यहां मानव तस्कर (Human Trafficking) दो नवजात बच्चों के साथ पकड़ाए हैं। सूत्रों के अनुसार ये मानव तस्कर (Human Trafficking) अस्पताल से बच्चों की चोरी करते थे। सीबीआई (CBI) ने बच्चों को हिरासत में लेकर तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई द्वार गिरफ्तार किए गए लोगों में महिलाएं भी शामिल है।

बाल तस्करी (Child Trafficking) के मामले में सीबीआई ने शुक्रवार देर रात दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सीबीआई (CBI) की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशुओं का रेस्क्यू किया। सीबीआई इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है। सीबीआई (CBI) ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

बाल तस्करी (Child Trafficking) के इस मामले में एक अस्पताल के वार्ड बॉय को भी गिरफ्तार किया गया है जो बच्चों को चुराने में तस्करों की मदद करता था। ये मानव तस्कर मोटी कीमत पर बच्चों को बेचा करते थे। सीबीआई लम्बे समय से इन बाल तस्करों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी। केशवपुरम में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की जानकारी प्राप्त हुई थी।

दिल्ली (Delhi) केशवपुरम में सीबीआई (CBI) की टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने बच्चों को तस्करों से छुड़वाया। सूत्रों के अनुसार इन तस्करों ने 7 से 8 बच्चों को बेचा है। इस मामले में सीबाआई (CBI) ने बच्चों को खरीदने वाले लोगों को भी हिरासत में लिया है।

CBI ने बयान जारी करते हुए बताया कि, 'केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूरे भारत में शिशुओं की खरीद-फरोख्त में शामिल शिशु तस्करों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। ऑपरेशन के हिस्से के रूप में, सीबीआई ने दिल्ली और हरियाणा में 7 स्थानों पर तलाशी ली। ऑपरेशन के दौरान सिर्फ 1.5 दिन और 15 दिन के दो (Male) शिशुओं और एक महीने की एक बच्ची को भी सीबीआई ने बचाया है। तलाशी के दौरान 5.5 लाख नकद और अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं। सीबीआई ने इस मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com