Delhi News : अल्पसंख्यक वर्गों के प्रतिनिधि मंडल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

Delhi News : ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम इमाम उमर अहर्नेड इलियासी ने कहा, पैगाम-ए- मुहब्बत हाल, पलगान देश हाल। आज मैं प्रधानमंत्री से मिलने जा रहा हूं।
अल्पसंख्यक वर्गों के प्रतिनिधि मंडल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
अल्पसंख्यक वर्गों के प्रतिनिधि मंडल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकातRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

Minority Group Delegation met VP Jagdeep Dhankhar : नई दिल्ली। देश के विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले धार्मिक नेताओं ने संसद में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। इसके बाद धार्मिक नेता प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। साथ ही वे संसद की कार्यवाही भी देखेंगे। हालांकि धार्मिक नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति से मुलाकात करने का कारण सामने नहीं आया है। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा, "पैगाम-ए- मुहब्बत हाल, पलगान देश हाल। आज मैं प्रधानमंत्री से मिलने जा रहा हूं।"

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा, ''हम यह संदेश देना चाहते थे कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है. हम भारत में रहते हैं और हम भारतीय हैं. हमें देश को मजबूत बनाना है. हमने यह भी दिया है'' यह संदेश कि हम सब एकजुट हैं।”

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासीRaj Express

वहीं, महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर, लेह के पूर्व अध्यक्ष भिक्खु संघसेना ने कहा, नई संसद का दौरा करना और पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति के साथ संक्षिप्त बातचीत करना एक ऐतिहासिक क्षण है। हमने कहा कि हम सभी को देश की समृद्धि के लिए मिलकर काम करना होगा।

महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर लेह के पूर्व अध्यक्ष भिक्खु संघसेना
महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर लेह के पूर्व अध्यक्ष भिक्खु संघसेनाRaj Express

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com