सौरव भारद्वाज
सौरव भारद्वाजRE

ED या केंद्र सरकार ने बताया नहीं किस हैसियत से अरविंद केजरीवाल को बुला रहे: दिल्ली के मंत्री सौरव भारद्वाज

दिल्ली के मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा, CM अरविंद केजरीवाल को फिर से ED ने समन किया। हैरानी की बात है बार-बार पूछने पर भी नहीं बताया कि किस हैसियत में बुला रहे हैं, ना वो गवाह हैं, ना वो अभियुक्त हैं।
Published on

हाइलाइट्स :

  • CM अरविंद केजरीवाल के ED द्वारा भेजे गए समन पर सौरव भारद्वाज की प्रतिक्रिया

  • बार-बार पूछने पर भी नहीं बताया किस हैसियत में बुला रहे हैं: सौरव भारद्वाज

  • सौरव भारद्वाज बोले- मनीष सिसौदिया 1 साल से गिरफ़्तार, अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने की तैयारी है

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मंत्री सौरव भारद्वाज ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर केंद्र सरकार एवं ED के खिलाफ टिप्‍पणी जारी की है।

दिल्ली के मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को फिर से ED ने समन किया है। हैरानी की बात है कि बार-बार पूछने पर भी ये नहीं बताया कि किस हैसियत में बुला रहे हैं, ना वो गवाह हैं, ना वो अभियुक्त हैं। ये ठीक लोक सभा चुनाव से पहले हो रहा है, Timing पर सवाल उठ रहे हैं। मंशा ये है कि अरविंद केजरीवाल को लोक सभा चुनाव की Campaigning पर ना जाने दिया जाए। जब डेढ़ साल से investigation चल रही है, Chargesheet दाखिल हो चुकी है, तो केजरीवाल जी को अब समन करने का क्या मतलब।''

आगे उन्‍होंने कहा- मनीष सिसौदिया 1 साल से गिरफ़्तार हैं। वे मनीष सिसौदिया के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं पेश कर पाए हैं... अब अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ़्तार करने की तैयारी है। देश के जितने भी विपक्षी पार्टीयों के नेता हैं। उनको किसी न किसी मामले में ED द्वारा गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही हैं... भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

जिस राज्य में चुनाव होता है वहां ED और CBI सक्रिय हो जाती है। ये तो आम बात हो गई है। इस समय झारखंड में सक्रिय हैं। पश्चिम बंगाल में भी ED और CBI जब मन चाहता है तब चली जाती है। विपक्ष को परेशान करने, विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए और उनके चुनावी कैंपेन बंद करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

दिल्ली के मंत्री सौरव भारद्वाज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com