दिल्ली मेयर का चुनाव फिर टला- सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
दिल्ली, भारत। दिल्ली में नगर निगम चुनाव के बाद मेयद पद के चुनाव के लिए आज की तारीख फाइनल हुई थी, लेकिन आज दूसरी बार फिर यह चुनाव टल गया, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) में एमसीडी में पार्षदाें में टकराव के चलते हंगामे की वजह से दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।
सदन में बीजेपी और आप के पार्षदों की नारेबाजी :
दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद मंगलवार, 24 जनवरी को दिल्ली का मेयर चुने जाने के लिए मतदान होना था, लेकिन यह टल गया है। हालांकि, आज सदन में पहले मनोनीत सदस्यों और पार्षदों को शपथ दिलवाई गई। इसके बाद मेयर के लिए मतदान शुरू होते, उससे पहले ही सदन में हंगामा शुरू हो गया और बीजेपी और आप के पार्षदों नारेबाजी कर जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया।
एक तरफ सदर जय श्री राम, जय भाजपा, जय भाजपा और जय मोदी के नारों की गूंज रही। तो वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल ने लोगों को सदन से बाहर करने की मांग करते हुए कहा कि, ''जो लोग वोट डालने के पात्र नहीं हैं, उनको सदन के बाहर बैठाया जाए।'' उनका कहना था कि इसके बाद ही मेयर का इलेक्शन हो, जिसके बाद सदन कुछ देर के लिए स्थगित की, लेकिन फिर भी शोर नहीं थमा तो सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।
भाजपा-आप के यह उम्मीदवार है मैदान में :
बता दें कि, आज मेयर, डिप्टी मेयर और सदन के स्थायी समिति के 6 सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों का चुनाव होना था।
मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय और आशु ठाकुर को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है।
डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल और आप के जलज कुमार एवं भाजपा के कमल बागरी मैदान में हैं।
मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा एमसीडी की स्थायी समिति के छह सदस्यों का आज चुनाव होना है।
सम्मानित सासंद गौतम गंभीर पर आम आदमी पार्टी के पार्षद ने अभद्र टिप्पणी की, इसका विरोध किया तो महिला पार्षद के साथ धक्का मुक्की पर उतारू हो गए।
भाजपा पार्षद योगेश कुमार
आप के वरिष्ठ नेता ने भाजपा पर लगाया यह बड़ा आरोप :
तो वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन में धरने पर बैठे, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- भाजपा के पास मेयर बनाने के लिए संख्या नहीं है, वह शुरू से कह रहे हैं कि, मेयर तो उनका ही बनेगा, उन्होंने हमारे पार्षदों को खरीदने की कोशिश की मगर खरीद नहीं पाए, हमारे पार्षद कट्टर ईमानदार हैं, वह नहीं बिके। अब पीठासीन अधिकारी जब तक आकर मेयर का चुनाव नहीं कराएंगी, वह सदन में ही बैठे रहेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।