शराब नीति घोटाला : BJP ने स्कैम के सरगना से इलेक्टोरल बांड के जरिए लिए 55 करोड़ रुपए, AAP ने दिखाए सबूत

Delhi Excise Policy Scam : दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोपों पर भाजपा नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं।
Delhi Excise Policy Scam
Delhi Excise Policy ScamRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • अरबिंदो फार्मा ने ख़रीदे थे 52 करोड़ रुपये के चुनावी बांड।

  • नवंबर 2022 में गिरफ्तार किये गए थे शरद चंद्र रेड्डी।

Delhi Excise Policy Scam : नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं। उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों की रडार पर है लेकिन आप ने इस केस में नए खुलासे किए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'BJP ने स्कैम के सरगना से इलेक्टोरल बांड के जरिए लिए 55 करोड़ रुपए लिए हैं। हम आरोप नहीं बल्कि सबूत पेश कर रहे हैं।'

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'चुनावी बांड के पीछे छिपकर बीजेपी ने तथाकथित उत्पाद शुल्क नीति मामले के सबसे बड़े सरगना शरद चंद्र रेड्डी से लगभग 60 करोड़ रुपये लिए। यह कोई आरोप नहीं है, यह सच्चाई है और हमने सबूत दिखाए हैं। यह बात भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर है। शरद चंद्र रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने 55 करोड़ रुपये का यह चंदा लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता इस पर चुप है।'

दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि भाजपा को दिल्ली शराब नीति मामले में एक अनुमोदनकर्ता से 52 करोड़ रुपये के चुनावी बांड का 66 प्रतिशत प्राप्त हुआ। बांड शरद चंद्र रेड्डी की कंपनी अरबिंदो फार्मा द्वारा खरीदे गए थे, जिन्हें नवंबर 2022 में शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके एक साल बाद वह सरकारी गवाह बन गए थे।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2021 से नवंबर 2023 के बीच अरबिंदो फार्मा ने 52 करोड़ रुपये के चुनावी बांड खरीदे। इनमें से बांड का अधिकांश हिस्सा भाजपा द्वारा भुनाया गया। इन बांड्स का कुछ अंश भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शेष तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा भी भुनाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com