दिल्ली: CRPF जवानों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मुख्यालय सील

दिल्ली में CRPF जवानों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते दिल्ली स्थित मुख्यालय को सैनिटाइजिंग करने के लिए सील किए जाने का फैसला किया है।
दिल्ली: CRPF जवानों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मुख्यालय सील
दिल्ली: CRPF जवानों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मुख्यालय सीलSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्‍सप्रेस। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण लॉकडाउन और तमाम उपायों के बावजूद भी कोविड-19 का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं इन दिनों राजधानी दिल्‍ली में कोरोना ने अपना शिकार देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को बना रखा है और जवानों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके चतले दिल्ली स्थित मुख्यालय को सील करने का फैसला किया गया है।

मुख्यालय को किया जाएगा सैनिटाइज:

बताया जा रहा है कि, सीआरपीएफ के मुख्यालय के एक उच्च अधिकारी के साथ जुड़े एक कर्मी के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए सीआरपीएफ के एक अधिकारी द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक, दिल्‍ली स्थित मुख्यालय को सील कर सेनिटाइज किया जायेगा और अगले आदेश तक बंद कर दिया जायेगा। इस दौरान मुख्यालय में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

अब तक इतने जवान कोरोना पॉजिटिव :

बता दें कि, अब तक पूर्वी दिल्ली में तैनात एक बटालियन के सीआरपीएफ के 135 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और ये सभी जवान दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 स्थित अर्धसैनिक बल की 31वीं बटालियन के सदस्य हैं।

परिसर को कर दिया गया सील :

इस दौरान पिछले कुछ दिनों में ही काफी संख्या में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के मिलने के कारण पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। इस इकाई से 480 जवानों के सैंपल जांच के लिए गये थे, जिनमें से 458 जवानों के नतीजे आ गये हैं तथा 22 जवानों की जांच रिर्पोट के नतीजों आना अभी बाकी हैं। बटालियन परिसर में एक मोबाइल टेस्ट लैब स्थापित की गई है ताकि नमूनों का तीव्र गति से संग्रह सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com