दिल्ली कोर्ट ने BRS नेता K Kavitha को 7 दिन की रिमांड पर भेजा, शराब नीति मामले में ED करेगी पूछताछ

Delhi Court Sends BRS leader K Kavitha On 7 Day ED Remand : शनिवार को के. कविता को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
दिल्ली कोर्ट ने BRS नेता K Kavitha को 7 दिन की रिमांड पर भेजा
दिल्ली कोर्ट ने BRS नेता K Kavitha को 7 दिन की रिमांड पर भेजाRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से मांगी थी के. कविता की 10 दिन की रिमांड।

  • शुक्रवार को ईडी अधिकारियों ने दी थी के. कविता के आवास पर दबिश।

Delhi Court Sends BRS leader K Kavitha On 7 Day ED Remand : नई दिल्ली। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस एमएलसी के. कविता को सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है। शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा (ED) के. कविता पूछताछ की जाएगी। शुक्रवार को ईडी अधिकारियों ने के. कविता के आवास पर छापेमारी की थी। शनिवार को उन्हें दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में के. कविता का कहना है कि, उनकी गिरफ्तारी अवैध है।

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के कविता की रिमांड की मांग करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर शनिवार को सुनवाई के बाद अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। एजेंसी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को ईडी मामलों के विशेष न्यायाधीश एम.के.नागपाल के समक्ष पेश कर 10 दिनों के लिए उनकी हिरासत मांगी थी।

अदालत में पेश किए जाने के दौरान कविता ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया और कहा, "हम इसे (मामले को) अदालत में लड़ेंगे। बीआरएस एमएलसी के. कविता की गिरफ्तारी पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया था। लेकिन BRS नेताओं की मुश्किलें यहीं ख़त्म नहीं हुईं हैं। राज्य पुलिस ने कथित तौर पर तेलंगाना के करीमनगर में पूर्व बीआरएस सांसद विनोद कुमार के 'प्रतिमा मल्टीप्लेक्स' से 6 करोड़ रुपये जब्त किए। इस मामले में भी जांच जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com