दिल्‍ली के CM केजरीवाल कोरोना से ठीक होकर वापस सेवा में हुए हाजिर
दिल्‍ली के CM केजरीवाल कोरोना से ठीक होकर वापस सेवा में हुए हाजिरTwitter Video

दिल्‍ली के CM केजरीवाल कोरोना से ठीक होकर वापस सेवा में हुए हाजिर- 12 बजे करेंगे PC

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना की चपेट में आने के बाद अब कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा- मैं वापिस आपकी सेवा में हाज़िर हूँ।
Published on

दिल्‍ली, भारत। देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़े स्‍तर पर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी होने के बाद भी कोरोना के संक्रमण का कहर तेजी से बरपा हुआ है, जिससे कोरोना के साथ-साथ ओमिक्राॅन वेरिएंट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना की चपेट में आ गए थे, जो अब कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

CM केजरीवाल बोले- मैं वापिस आपकी सेवा में हाज़िर हूँ:

दरअसल, आज रविवार (9 जनवरी) को सुबह-सुबह दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा कर ही अपने कोरोना नेगेटिव के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- करोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाज़िर हूँ।

12 बजे करेंगे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस :

इसके अलावा यह खबर भी सामने आई है कि, आज रविवार को दोपहर के समय 12 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

बता दें कि, दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल 4 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद उन्‍होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।

दिल्‍ली के CM केजरीवाल कोरोना से ठीक होकर वापस सेवा में हुए हाजिर
दिल्‍ली: आइसोलेशन में CM अरविंद केजरीवाल-कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

दिल्‍ली के CM और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 5 दिनों तक क्वारंटीन में रहने के बाद वे ठीक हो चुके हैं। जब CM केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हुए थे, उसके एक दिन पहले ही यानी 3 जनवरी को उन्‍होंने देहरादून में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद 4 जनवरी को उनका कोरोना टेस्ट का रिपॉर्ट पॉजिटिव आया था। कोरोना पॉजिटिव के बारे में CM अरविंद केजरीवाल ने खुद जानकारी दी थी और होम आइसोलेशन में चले गए थे। इस दौरान अब 5 दिन के बाद कोरोना निगेटिव के बारे में भी उन्‍होंने ही ट्वीट कर जानकारी दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com