दिल्ली, भारत। महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया में एक काल बनकर आयी और कई लोगों की जान निगल ली, जिसके कारण लोग कई अपनों को खो चुके हैं, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती, लेकिन कुछ राज्यों की सरकार कोविड-19 पीड़ित परिवारों की सहायता जरूर कर रही हैं। अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 'मुख्यमंत्री COVID-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' शुरू की है।
जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन्हें मिलेगी आर्थिक सहायता :
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को लॉन्च करते वक्त इसके बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। इस योजना के तहत पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिस पर पीड़ित परिवार आवेदन कर सकते हैं और बताया- हम ये इंतजार नहीं करेंगे कि कौन-कौन ऑनलाइन आवेदन कर रहा है, बल्कि हम उनके घरों तक खुद जाएंगे और लोगों की मदद करेंगे।
जिस परिवार ने अपने सदस्य को खोया उन्हें 50,000 की मदद
कमाने वाले व्यक्ति की मृत्यु पर 2500/माह की सहायता
जिन बच्चों ने माता-पिता को खोया, उन्हें 25 की उम्र तक 2500/माह
एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हम इंतज़ार नहीं कर रहे कि, लोग Apply करें, जिनके घर COVID-19 से मृत्यु हुई, उनके घर दिल्ली सरकार का Representative जाएगा हमें उनके Documents (दस्तावेज़) में कमी नहीं निकालनी है- उनकी मदद करनी है।
किसी के घर में Corona से Death हो गई है, कमाने वाला चला गया, बच्चों को पढ़ाई की दिक्कत हो रही है, हमें उन तक जल्दी से जल्दी सहायता राशि पहुंचानी है। दिल्ली के 2 करोड़ लोग हमारा एक परिवार है। हम उन सभी की मदद करेंगे!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सरकार घर जाकर करेगी मदद :
CM केजरीवाल ने कहा- कोरोना से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए दिल्ली में आर्थिक सहायता योजना शुरु हो चुकी है, सरकार उन लोगों के घर जाकर आवेदन करने में उनकी मदद करेगी, जिन्होंने अपने किसी परिजन को कोरोना की वजह से खोया है। अगर आप भी किसी ऐसे परिवार को जानते हैं, तो आवेदन कराने में उनकी मदद ज़रुर करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।