CM केजरीवाल ने 50 और नई बसाें को दिखाई हरी झंडी
CM केजरीवाल ने 50 और नई बसाें को दिखाई हरी झंडीSocial Media

दिल्‍ली: DTC बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों का इजाफा, CM केजरीवाल ने 50 और नई बसाें को दिखाई हरी झंडी

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 50 और नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बताया- अब 300 Electric Buses हो गई हैं।
Published on

दिल्‍ली, भारत। दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़ तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच अब आज सोमवार को दिल्‍लीवासियों को बड़ी खुशी देते हुए राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार द्वारा प्रदूषण कम करने की दिशा में बड़ा काम करते हुए 50 और नई इलेक्ट्रिक बसों को मुहैया कराया है। अब दिल्‍ली में DTC के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की कुल संख्या 300 हो चुकी है।

50 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई :

दरअसल, आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 50 और नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस दौरान बसों को फूल-मालाओं और बैलून से सजाया गया। तो वहीं, CM केजरीवाल से कार्यक्रम में बताया- अब 300 Electric Buses हो गई हैं, अफसरों को बधाई, दिल्ली को बधाई Total 7379 Buses हैं 4060 DTC Buses 3319 Cluster Buses DMRC की 100 Feeder Electric Buses Takeover कर रहे हैं, उसको 480 कर देंगे, हम ही चलाएंगे 2023 में 1500 Electric Buses और खरीदने जा रहे हैं।

इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए दिल्‍ली में 56 बस Depot का तेज़ी से Electrification किया जा रहा है, जिसका 1500 Crore का बजट है। 3 Depot=Done, 17 Depot=June 2023, 36 Depot=Dec 2023, प्रदूषण कम करने की दिशा में यह बहुत बड़ा काम करेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

कंझावला में लड़की के साथ हुए हादसे पर बोले सीएम केजरीवाल :

तो वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के कंझावला में एक लड़की के साथ हुए दर्दनाक हादसे का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि, "कुछ लड़कों ने एक लड़की को Car से कई KM घसीटा जिसके बाद लड़की की मौत हो गई। ये किसी की भी बेटी के साथ हो सकता है। कोई दोषी कितना भी रसूखदार, Politically Connected हो, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अगर पत्रकारों को Arrest करेंगे तो आवाज़ कौन उठाएगा?"

CM केजरीवाल ने 50 और नई बसाें को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली के कंझावला में लड़की के साथ अमानवीय अपराध, मामले को CM केजरीवाल ने बताया शर्मनाक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com