दिल्ली: CM केजरीवाल ने विश्व स्तरीय ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया
दिल्ली: CM केजरीवाल ने विश्व स्तरीय ऑडिटोरियम का उद्घाटन कियाRaj Express

दिल्ली: CM केजरीवाल ने विश्व स्तरीय ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया

CM केजरीवाल ने कहा, हमारी सरकार प्रयास है कि हर तबके के बच्चे को एक समान और अच्छी शिक्षा मिले। हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाकर इस धारणा को बदल दिया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का उद्घाटन

  • हमारी सरकार प्रयास है कि हर तबके के बच्चे को एक समान और अच्छी शिक्षा मिले: CM केजरीवाल

  • हमारे स्कूल के इस शानदार ऑडिटोरियम ने बड़े-बड़े मल्टीप्लेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है: आतिशी

दिल्ली, भारत। दिल्ली के हर बच्चे को एक जैसी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को राज निवास मार्ग स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया है।

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, हमारी सरकार प्रयास है कि हर तबके के बच्चे को एक समान और अच्छी शिक्षा मिले। लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में दो तरह की शिक्षा प्रणाली है, जिनके पास पैसा है, वो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने जाते हैं और जिनके पास पैसे नहीं है, वो सरकारी स्कूलों में जाने के लिए मजबूर हैं। हमारी सरकार ने पिछले आठ सालों में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाकर इस धारणा को बदल दिया है।


ऐसा नहीं है कि सरकारी स्कूल हमेशा खराब होते थे। आजादी के बाद का 20-25 साल का सफर उठाकर देखे तो उस वक्त के आईएएस, आईपीएस या नेता सब सरकारी स्कूलों से पढ़कर आया करते थे। आजादी के बाद देश में गिने-चुने प्राइवेट स्कूल होते थे, लेकिन इन 75 सालों के अंदर ऐसा क्या हुआ कि धीरे-धीरे सरकारी स्कूल खराब होते थे और प्राइवेट स्कूल बढ़ते गए। हालत ये हो गई कि जिनके पास पैसा है, वो हर आदमी पैसा बचाकर अपने बच्चों को सरकारी की जगह प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने लगा। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों का तेजी से पतन होता गया।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

तो वहीं, शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, अभी तक जब भी हम किसी स्कूल भवन का उद्घाटन करने जाते हैं तो सोचते हैं कि हमारे स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन आज इस विश्व स्तरीय ऑडिटोरियम के उद्घाटन के बाद मुझे लगता है कि हमारे स्कूल के इस शानदार ऑडिटोरियम ने बड़े-बड़े मल्टीप्लेक्स को भी पीछे छोड़ दिया है। हम कहते थे कि, दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग ने Private Schools को पीछे छोड़ दिया लेकिन आज कह सकते हैं कि Govt School के auditorium ने Multiplex को भी पीछे छोड़ दिया है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी ने लाखों बच्चों को लेकर जो सपना देखा था आज वो साकार हो रहा है

पहले सरकारी स्कूलों के बच्चों में Confidence की कमी देखने को मिलती थी लेकिन आज सरकारी स्कूल के बच्चों ने जिस तरह से Cultural performance दी है उससे कहा जा सकता है कि आने वाले सालों में इन बच्चों का नाम हम Headlines में देखेंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद जिन्होंने शिक्षा को पहली प्राथमिकता बनाया

दिल्‍ली की मंत्री आतिशी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com