हाइलाइट्स :
कोरोना वायरस का संक्रमण देखते हुए दिल्ली सरकार ने लिया फैसला
दिल्ली में जिम, नाइट क्लब, स्पा 31 मार्च तक बंद
50 से ज़्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी
CAA विरोधी प्रदर्शन स्थल शाहीन बाग़ में भी पाबंदी
राज एक्सप्रेस। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ जानलेवा 'कोरोना वायरस' का संक्रमण पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है, हालांकि दुनिया के सभी देश जहां भी कोरोना के मामले सामने आए हैं, उनके मुक़ाबले भारत में सबसे कम मामले आए हैं और यहां की सरकार लोगों को इस वायरस की चपेट में आने से रोकने के लिए पूरी तरह से सर्तक भी है। इसी के चलते देश में स्कूल-कॉलेज-सीनेमा हॉल भी बंद हैं। अब हाल में दिल्ली सरकार ने आज एक रिव्यू मीटिंग के दौरान कई अहम निर्णय लिए हैं।
जिम-नाइट क्लब-स्पा सेंटर बंद :
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि, ''हमने स्कूल, कॉलेज और स्विमिंग पूल पहले ही बंद कर दिए हैं और अब 31 मार्च तक के लिए दिल्ली में सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा सेंटर भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं।''
हालांकि, CM अरविंद केजरीवाल ने इससे विवाह समारोह को अलग रखा गया है, लेकिन ये आग्रह जरूर किया है कि, हो सके तो लोग विवाह कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दें। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 50 से ज़्यादा लोगों की भीड़ वाले किसी भी धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक, पारिवारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
नगर निगम के अधिकारियों को दिए ये निर्देश :
साथ ही सभी डीएम, एसडीएम और नगर निगम के अधिकारियों को भी सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धोने की व्यवस्था करने, हैंड वॉश डिस्पेंसर लगाने और हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि, केंद्र के साथ मिलकर जो गाइडलाइंस आ रही हैं हम उसे लागू कर रहे हैं।
दिल्ली में अब तक कितने मामले :
बता दें कि, दिल्ली में अब तक 7 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 1 की मौत तो वहीं 2 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं, इसके अलावा बाकी लोगों का इलाज जारी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई मीटिंग :
बताते चलें कि, आज सोमवार को दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के सभी डीएम और आला अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मीटिंग कर ये अहम निर्णय लिए गये थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।