सांसद संजय सिंह
सांसद संजय सिंहRaj Express

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सांसद संजय सिंह के खिलाफ ED की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान

आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह की बढ़ीं मुश्किलें।

  • कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर लिया संज्ञान।

  • कोर्ट ने संजय सिंह को 21 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।

दिल्ली, भारत। आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। अदालत इस मामले को लेकर गुरुवार को सुनवाई कर सकती है। साथ ही गुरुवार को ही संजय सिंह की जमानत आवेदन पर अदालत अपना फैसला भी सुनाएगा। बता दें, अदालत ने 16 दिसंबर को हुई सुनवाई में संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था।

बता दें कि, दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा संजय सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है और इस मामले में आरोपी संजय सिंह को प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। कोर्ट ने संजय सिंह को 21 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। वहीं, संजय सिंह की जमानत याचिका पर भी 21 दिसंबर को सुनवाई होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली की शराब नीति में घोटाले के मामले में अक्टूबर माह के दौरान ईडी ने संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की थी। इसके बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को पिछले हफ्ते उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। आरोप हैं कि, संजय सिंह ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को वित्तीय लाभ हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com