हाइलाइट्स
के. कविता के कर्मचारी के बयान के आधार पर ED ने की 18वीं गिरफ्तारी।
ED का आरोप, गोवा में चुनाव प्रचार के लिए दिए AAP को पैसे।
पेशी के बाद ED को मिली तीन दिन की कस्टडी।
Excise Policy Money Laundering Case : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी एडवोकेट विनोद चौहान (Vinod Chauhan) को तीन दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए 18वें व्यक्ति विनोद चौहान की 4 दिन की हिरासत मांगी थी। आरोपी एडवोकेट विनोद चौहान को 3 मई को गोवा से गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी वकील विनोद चौहान (Vinod Chauhan) पर ED ने आरोप लगाया है कि, गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान के लिए साउथ ग्रुप से कथित तौर पर नकद रिश्वत की रकम ट्रांसफर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच और ईडी द्वारा कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ है कि आबकारी नीति में थोक विक्रेताओं के लिए लाभ मार्जिन 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया ताकि इस मार्जिन में से एक हिस्सा किकबैक के रूप में वापस लिया जा सके।
बताया जा रहा है कि, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार के.कविता के एक कर्मचारी के बयान के आधार पर एडवोकेट विनोद चौहान को गिरफ्तार किया गया है। कर्मचारी ने अपने बयान में एडवोकेट विनोद चौहान को दो बार पैसों से भरे बैंग देने की बात कबूल की है, जिसके बाद एडवोकेट विनोद ने वो पैसे आम आदमी पार्टी को गोवा में चुनाव प्रचार के लिए ट्रांसफर किये।
गौरतलब है कि, दिल्ली शराब घोटाले केस में ईडी इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बीआरएस नेता के कविता समेत कई शराब कारोबारियों और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।