दिल्ली: कम्युनिटी स्प्रेड पर चर्चा, सिसोदिया बोले-30 जून तक 1 लाख केस

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक के बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, मीटिंग में चर्चा हुई है कि 12-13 दिनों में कोरोना मामले दोगुने हो रहे हैं। 30 जून तक 15 हज़ार बेड की ज़रूरत होगी।
दिल्ली: कम्युनिटी स्प्रेड पर चर्चा, सिसोदिया बोले-30 जून तक 1 लाख केस
दिल्ली: कम्युनिटी स्प्रेड पर चर्चा, सिसोदिया बोले-30 जून तक 1 लाख केसSpocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी चरम पर है, इसी के चलते इस खतरनाक वायरस कोविड-19 की स्थिति को लेकर पर बैठकों का दौर जारी है। हाल ही में आज 9 जून को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बैठक की, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि, क्या यह कम्युनिटी स्प्रेड है।

बैठक के बाद सिसोदिया का बयान :

वहीं, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान सामने आया, जिसमें उन्‍होंने कहा, मीटिंग में चर्चा हुई है कि 12-13 दिनों में कोरोना मामले दोगुने हो रहे हैं। 30 जून तक 15 हज़ार बेड की ज़रूरत होगी, 30 जून तक 1 लाख केस हो जाएंगे।

दिल्ली में कोरोनावायरस का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है, लेकिन केंद्र के अधिकारी कह रहे हैं कि अभी कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हो रहा है। दिल्लीवालों के लिए बड़ी समस्या पैदा हो गई है। अब ऐसी स्थिति में मुश्किलें होंगी, क्योंकि अगर मामले बहुत तेजी से बढ़े तो बेड कहां से लाएंगे?
दिल्ली उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

स्वास्थ्य मंत्री का कहना :

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि, दिल्ली के अंदर लगभग 50% मामले ऐसे आ रहे हैं, जिनका स्रोत नहीं पता चल रहा है कि, आखिर व्यक्ति को संक्रमण हुआ कहां से है। 'देखिए कम्युनिटी स्प्रेड किसको कहते हैं... जब आपको कुछ लोग ऐसे मिलने शुरू हो जाएं जिनके संक्रमण का सोर्स ना पता लग रहा हो। अब ये 'कुछ' नहीं हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनका सोर्स नहीं पता लग रहा है कि उसको यह बीमारी कहां से मिली है, लेकिन इसकी घोषणा को लेकर उनका कहना है कि यह तभी माना जाएगा जब केंद्र सरकार भी मान लेती है कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है।

बता दें कि, दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हुआ है या नहीं, यह तय करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com