मणिपुर का दौरा न करने पर कांग्रेस का PM मोदी पर कटाक्ष, कहा - अगर सरमा फ्लाइट बुक नहीं कर सकते तो हमें बताएं

Congress's Sarcasm on PM Modi : कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम का दौरा करने और उसके पड़ोसी राज्य मणिपुर का दौरा न करने पर कटाक्ष किया है।
मणिपुर का दौरा न करने पर कांग्रेस का PM मोदी पर कटाक्ष
मणिपुर का दौरा न करने पर कांग्रेस का PM मोदी पर कटाक्षRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

Congress's Sarcasm on PM Modi : दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम का दौरा करने और उसके पड़ोसी राज्य मणिपुर का दौरा न करने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि, गुवाहाटी से इंफाल जाने के लिए कई फ्लाइट्स उपलब्ध है, उनकी लिस्ट यह है आपके लिए अगर सीएम सरमा फ्लाइट बुक नहीं करते है तो हमें बताएं, हम कर देंगे।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सोमवार (5 फरवरी) को गुवाहाटी से इंफाल जाने वाली फ्लाइट्स का एक स्क्रीनशॉट साझा किया। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि, "प्रिय पीएमओ इंडिया। यदि हिमंत (असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा) आपके लिए एक हेलिकॉप्टर बुक कर सकते हैं तो यह ठीक है, अन्यथा यहां कल गुवाहाटी और इंफाल के बीच उड़ानों की सूची है। कृपया हमें बताएं कि क्या हम इसकी बुकिंग करें,''

पवन खेड़ा एक्स पोस्ट
पवन खेड़ा एक्स पोस्ट पवन खेड़ा एक्स हैंडल

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुवाहाटी पहुंचे है। इस दौरान असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री यहाँ विभिन्न परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास करेंगे। गौरतलब है कि, मई 2023 से, मणिपुर इंफाल घाटी स्थित मेइतेई और आसपास की पहाड़ियों से कुकियों के बीच जातीय तनाव से जूझ रहा है, जिसके कारण 180 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

जयराम रमेश ने भी असम और मणिपुर का दौरा करने के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा। शनिवार (3 फरवरी) को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लेख को साझा करते हुए, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने मणिपुर में भाजपा की अनुपस्थिति को "भयानक अन्याय" कहा। "9 महीने बीत चुके हैं और अभी तक प्रधानमंत्री से कोई मुलाकात नहीं हुई है, जो मणिपुर पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। प्रधानमंत्री रोड शो के लिए गुवाहाटी जाते हैं, लेकिन इम्फाल नहीं जा सकते और न ही जाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा लोगों के लिए यह एक भयावह बात है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com