Congress Rejected Invitation For Ram Mandir Pran Pratishtha
Congress Rejected Invitation For Ram Mandir Pran PratishthaRaj Express

कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आमंत्रण पत्र किया अस्वीकार, बताया RSS - भाजपा का कार्यक्रम

Congress Rejected Invitation For Ram Mandir Pran Pratishtha : महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि, हमारे देश में लाखों लोग भगवान राम की पूजा करते हैं। धर्म एक निजी मामला है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस नेता।

  • 22 जनवरी को होना है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह।

  • राजनीतिक लाभ के लिए मंदिर उद्घाटन का लगाया आरोप।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण को RSS - भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अस्वीकार कर दिया है। 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं होंगे। पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था।

महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि, हमारे देश में लाखों लोग भगवान राम की पूजा करते हैं। धर्म एक निजी मामला है, लेकिन RSS - BJP ने लंबे समय से अयोध्या में मंदिर का राजनीतिक प्रोजेक्ट बनाया है। भाजपा और आरएसएस के नेताओं द्वारा अधूरे मंदिर का उद्घाटन स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ के लिए किया गया है। 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए और भगवान राम का सम्मान करने वाले लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्ट रूप से RSS - BJP कार्यक्रम के निमंत्रण को सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com