शिवराज का जंगलराज महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के लिए नर्क बन चुका है: सुप्रिया श्रीनेत
हाइलाइट्स :
सीएम शिवराज के नेतृत्व में बढ़ते अत्याचार पर सुप्रिया श्रीनेत की प्रेस वार्ता
सुप्रिया श्रीनेत ने MP की शिवराज सरकार पर बोला हमला
उज्जैन में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी पर CM शिवराज चुप क्यों: सुप्रिया
दिल्ली, भारत। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 12 साल की बच्ची से रेप की घटना पर राजनीति सियासत हो रही है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोल रही है। अब सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस वार्ता कर CM शिवराज के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में दलितों और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार पर अपनी टिप्पणी दी है।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- शिवराज का जंगलराज महिलाओं, दलितों और आदिवासियों के लिए नर्क बन चुका है। उज्जैन में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी पर CM शिवराज चुप क्यों हैं? क्योंकि 12 साल की यह बच्ची मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली है और एक दलित परिवार से आती है। इस बच्ची को साजिशन लीपापोती कर उत्तर प्रदेश की मानसिक विक्षिप्त भिखारी बताया जा रहा था। जब वह बच्ची स्कूल से घर नहीं लौटी, तब उसके परिवार वाले सतना के पुलिस स्टेशन गए। वहां बच्ची के परिवार वालों से कहा गया कि आप यहां से जाइए और अपनी बेटी को खुद ढूंढिए। हम FIR दर्ज नहीं करेंगे।
मैं सरकार से पूछना चाहती हूं - यह बच्ची सतना से उज्जैन कैसे पहुंची? अखबार में खबरें आने के बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? - उज्जैन पुलिस ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को क्यों नहीं खंगाला? - बच्ची की बोली बघेलखंड थी, तो उज्जैन पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश का क्यों बताया? - 8 किलोमीटर पैदल चलने के बाद अपना, अपने पिता, दादा और गांव का नाम सही बताने वाली बच्ची को मानसिक रुप से विक्षिप्त और भिखारी क्यों बताया गया? - आखिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री चुप क्यों हैं?
कांग्रेस नेता सुश्री सुप्रिया श्रीनेत
आगे उन्होंने यह भी कहा, उज्जैन की घटना को कई दिन बीत गए हैं, लेकिन आज भी उस बच्ची का हाल पूछने BJP का एक भी नेता नहीं गया है। एक दलित बच्ची का दुष्कर्म हुआ, उसे विक्षिप्त और भिखारी बताने की कोशिश की गई... लेकिन देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। इस मामले पर महिला बाल विकास मंत्री, महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग सब चुप हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।