हाइलाइट्स :
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के बयान पर विवाद।
सीएम स्टालिन ने की थी सख्त कार्रवाई की मांग।
नई दिल्ली। रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट पर टिप्पणी करने के बाद केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे बुरी तरह फंस गई हैं। उनके खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में डीएमके ने शिकायत दर्ज करवाई है। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे रामेश्वरम कैफे विस्फोट पर की गई उनकी टिप्पणी पर माफी मांग चुकी हैं लेकिन डीएमके और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस मुद्दे पर चुप बैठने वाले नहीं है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें वो कहती नजर आ रहीं थें कि, तमिलनाडु के लोग यहां आते हैं, प्रशिक्षण लेते हैं और बेम ब्लास्ट करते हैं। यह बात उन्होंने 1 मार्च को बेंगलुरु में हुए रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के संदर्भ में कही थी। उनके इस बयान को सीएम स्टालिन ने अपने एक्स अकाउंट से रीट्वीट किया।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने की थी कड़ी कार्रवाई की मांग :
तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा था कि, केंद्रीय मंत्री की कड़ी निंदा करता हूं।लापरवाह बयान, ऐसे दावे करने के लिए व्यक्ति को या तो एनआईए अधिकारी होना चाहिए या रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से करीबी तौर पर जुड़ा होना चाहिए। जाहिर है, उसके पास इस तरह के दावे करने का अधिकार नहीं है। तमिल और कन्नडिगा समान रूप से भाजपा की इस विभाजनकारी बयानबाजी को खारिज कर देंगे। मैं शांति, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को खतरा पैदा करने के लिए शोभा के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का भी आग्रह करता हूं। प्रधानमंत्री से लेकर कैडर तक, भाजपा में सभी को तुरंत इस गंदी विभाजनकारी राजनीति में शामिल होना बंद कर देना चाहिए। ईसीआई को इस नफरत भरे भाषण पर ध्यान देना चाहिए और तुरंत कड़ी कार्रवाई शुरू करनी चाहिए।
इसके बाद बुधवार को तमिलनाडु की सत्तारूढ़ दल डीएमके ने केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के बयान पर भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के खिलाफ तमिलनाडु में भी FIR दर्ज की गई है। ECI इस मामले में क्या एक्शन लेगा यह देखने लायक होगा।
केंद्रीय मंत्री वापस लिया बयान बयान :
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने माफी मांगते हुए कहा, मेरे तमिल भाइयों और बहनों, 'मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि, मेरे शब्द प्रकाश डालने के लिए थे, छाया डालने के लिए नहीं। फिर भी मैं देख रही हूं कि, मेरी टिप्पणियों से कुछ लोगों को दुख पहुंचा है और इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। मेरी टिप्पणियाँ पूरी तरह से कृष्णागिरी जंगल में प्रशिक्षित लोगों के लिए थीं जो रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े है। मैं अपनी पिछली टिप्पणियाँ वापस लेती हूँ।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।