CM केजरीवाल को ED के सामने होना होगा पेश, कोर्ट का आदेश

CM Kejriwal Will Have To Appear Before ED : ईडी ने CM केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में कोर्ट ने बुधवार फैसला सुनाया।
CM केजरीवाल को ED के सामने होना होगा पेश
CM केजरीवाल को ED के सामने होना होगा पेशRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • 5 बार ईडी ने जारी किया था समन।

  • 17 फरवरी को पेश होने का आदेश।

  • शराब घोटाला मामले में होगी पूछताछ।

नई दिल्ली। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी के लिए समन जारी किया है। दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में कोर्ट ने बुधवार शाम 4 बजे फैसला सुनाया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को ईडी द्वारा 5 बार समन जारी किया है लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल एक भी समन पर ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। ईडी शराब नीति स्कैम से जुड़े मामले में पहले ही आप सरकार के दो मंत्रियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में और जानकारी के लिए ईडी अधिकारी मुख्यमंत्री से सवाल जवाब करना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईडी के इस समन को अवैध बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया था। अरविन्द केजरीवाल ने इसे राजनीति से प्रेरित एक्शन बताया था। आप पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया था कि, समन के बहाने पूछताछ के लिए बुलाकर ईडी मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। आम आदमी पार्टी दिल्ली कोर्ट के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील कर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com