मतदान के बाद बोले CM केजरीवाल
मतदान के बाद बोले CM केजरीवालSocial Media

उम्मीद करता हूं, देश को सही और एक अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे- मतदान के बाद बोले CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विधानसभा पहुंचकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया और कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि, देश को सही और एक अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे।
Published on

दिल्‍ली, भारत। देश में आज 18 जुलाई को 15वें राष्ट्रपति चुने जाने के लिए विधानसभा भवन के समिति कक्ष में मतदान हो रहा है, इस दौरान प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री मतदान करने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विधानसभा पहुंचे और राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।

देश को सही और एक अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे :

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि, ''मैंने भी अपना वोट डाला... मैं उम्मीद करता हूं कि, देश को सही और एक अच्छे राष्ट्रपति मिलेंगे।''

मुझे वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने से क्यों रोका जा रहा :

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सामेवार को फिर अपने सिंगापुर दौरे की अभी तक अनुमति न मिले जाने का जिक्र करते हुए कहा कि, ''मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मुझे (वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने से) क्यों रोका जा रहा। सिंगापुर सरकार ने मुझे दिल्ली मॉडल को लेकर स्वास्थ्य-स्कूलों में सेवाओं की वृद्धि के बारे में बताने के लिए बुलाया है। इससे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा।''

मतदान के बाद बोले CM केजरीवाल
दिल्ली CM का PM को लेटर- किसी CM को इतने महत्वपूर्ण मंच पर जाने से रोकना देशहित के ख़िलाफ

तो वहीं, दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया और ट्वीट कर लिखा- राष्ट्रपति चुनाव में मेरा वोट संविधान और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए। राष्ट्रपति किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि पूरे देश के राष्ट्रपति होते है।

राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में है मुर्मू और सिन्हा :

बता दें कि, देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा गया है, तो वहीं, विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए आज सोमवार सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जो की शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com