दिल्ली, भारत। केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में 9 मार्च को इस साल 2021 का देशभक्ति बजट पेश हो चुका है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेश हुए इस बजट पर दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन कर ये बातें कहीं।
दिल्ली विधानसभा में CM अरविंद केजरीवाल ने बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा- कोरोना काल में बहुत ज़्यादा खर्चे बढ़ गए, ऐसे समय में भी बहुत अच्छा बजट दिया है। पिछले साल भी बिजली-पानी, महिलाओं का बसों में सफर और अस्पताल में फ्री रहा और आगे भी जारी रहेगा। सब लोग घाटे के बजट पेश किए, लेकिन दिल्ली ऐसा राज्य है, जिसने सरप्लस बजट पेश किया। इस बजट को देशभक्ति बजट बोला गया, हमारा देश आज़ादी के 75वां साल मना रहा है, इसे लेकर कई सारे कार्यक्रम रखे गए हैं। स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। देशभक्ति पाठ्यक्रम दूसरे देशों में होता था हमारे यहां इसकी कमी थी इसी वर्ष से ये शुरू हो जाएगा।
बीजेपी और कांग्रेस पर CM केजरीवाल ने बोला हमला :
दिल्ली विधानसभा में CM केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- "भाजपा और कांग्रेस वाले कह रहे हैं तिरंगा नहीं फहराना चाहिए। मैं भाजपा वालों से पूछना चाहता हूं हमारे देश का तिरंगा दिल्ली में नहीं फहराएगा ,तो क्या इस्लामाबाद में फहराएगा? जब से हमनें अयोध्या की तीर्थ यात्रा का ऐलान किया है, तब से भाजपा-कांग्रेस वाले विरोध कर रहे है। क्या अपने बुजुर्गों को राम लला के दर्शन करवाना पाप है? क्यों इस तीर्थ यात्रा का विरोध कर रहे हैं?"
कनॉट प्लेस से एक साल के कार्यक्रमों की शुरुआत :
इस दौरान CM केजरीवाल ने अपने संबोधन के माध्यम से ये भी बताया कि, "देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर आज शाम से कनॉट प्लेस से एक साल के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। मैं हर नागरिक से अपील करना चाहता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।