मयूर विहार में सरकारी स्कूल का शिलान्यास, CM केजरीवाल बोले- सरकारी स्कूल शानदार नहीं बने तो राजनीति छोड़ दूंगा

दिल्ली के मयूर विहार में वर्ल्‍ड क्‍लास सरकारी स्कूल का शिलान्यास कर CM अर‍विंद केजरीवाल ने कहा, प्राइवेट से ज्यादा शानदार ना बना ये सरकारी स्कूल तो राजनीति छोड़ दूंगा।
मयूर विहार में सरकारी स्कूल का शिलान्यास, CM केजरीवाल बोले- सरकारी स्कूल शानदार नहीं बने तो राजनीति छोड़ दूंगा
मयूर विहार में सरकारी स्कूल का शिलान्यास, CM केजरीवाल बोले- सरकारी स्कूल शानदार नहीं बने तो राजनीति छोड़ दूंगाRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मयूर विहार फ़ेज़-3 में सरकारी स्कूल की नई इमारत का शिलान्यास कार्यक्रम

  • CM केजरीवाल ने कहा, प्राइवेट से ज्यादा शानदार ना बना ये सरकारी स्कूल तो राजनीति छोड़ दूंगा

  • कल पंजाब में Door Step Delivery of Ration शुरू कर रहे हैं: CM अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली, भारत। देश के हर बच्चे को अच्छी और आधुनिक शिक्षा के लिए आज मयूर विहार फ़ेज़-3 में सरकारी स्कूल की नई इमारत का शिलान्यास कार्यक्रम आयाेजित हुआ। यहां वर्ल्‍ड क्‍लास सरकारी स्कूल का शिलान्यास कर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछले कुछ महीनों में ही मैंने इतने नये स्कूलों का उद्घाटन कर दिया, लाख डेढ़ लाख बच्चों के पढ़ने का इंतजाम कर दिया। प्राइवेट से ज्यादा शानदार ना बना ये सरकारी स्कूल तो राजनीति छोड़ दूंगा।

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- केंद्र सरकार ने सर्वे कराया कि किस राज्य में सबसे ज्यादा महंगाई है, किस राज्य में सबसे कम। दिल्ली में सबसे कम महंगाई है, ऐसा BJP शासित केंद्र सरकार के सर्वे में आया है। क्यों?

  • फ्री बिजली

  • फ्री Bus Yatra महिलाओं के लिए

  • फ्री शानदार सरकारी शिक्षा

  • फ्री इलाज

  • फ्री तीर्थ यात्रा बुजुर्गों के लिए

लोगों का पैसा बच रहा है।

कल पंजाब जा रहा हूं — पंजाब में Door Step Delivery of Ration शुरू कर रहे हैं। दो साल पहले दिल्ली के लिए Scheme बनाई थी, आपके Quota के हिसाब से राशन Pack करके आपके घर पर पहुंचाने की। ना लाइनों में लगना पड़ता, ना भ्रष्टाचार होता। केंद्र सरकार ने करने नहीं दिया। लेकिन हमारी नीयत साफ है, भगवान ने हमारी सरकार पंजाब मे बना दी, अब पंजाब में ये Scheme शुरू करने जा रहा हूँ।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आगे उन्‍होंने कहा, जिस जिसके पानी के बिल बढ़कर आ रहे हैं, वो बिल pay मत करना, मैं जल्द ही ठीक कराऊंगा। पानी के बिल गड़बड़ आ रहे हैं लोगों के, मैं जानता हूं। चिंता मत करना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com