दिल्ली के CM केजरीवाल ने 5 नए मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन
दिल्ली के CM केजरीवाल ने 5 नए मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटनRaj Express

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने 5 नए मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन

दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आज 5 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन कर यह क्लीनिक जनता को समर्पित किए और संबोधन में कहीं ये बातें...
Published on

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में 5 नए मोहल्ला क्लीनिक जनता को समर्पित

  • CM केजरीवाल ने 5 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया

  • हमारे सभी मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर और स्टाफ बहुत अच्छे हैं- CM केजरीवाल

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को दिल्‍लीवासियों को पांच नए मोहल्ला क्लीनिक समर्पित कर बड़ी सौगात दी है। दरअसल, CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 5 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया।

इस दौरान आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा- आज दिल्ली में 5 मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन हो रहा है। इसमें से एक Mahila मोहल्ला क्लिनिक है। अब दिल्ली में कुल 533 मोहल्ला क्लिनिक काम कर रहा है, जिसमें से 512 Morning सिफ्ट में और 21 Evening सिफ्ट में काम कर रहे हैं।

उन्‍होंने बताया कि, हमारे सभी मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर और स्टाफ बहुत अच्छे हैं। उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है...ग्रेटर कैलाश में 11 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं। दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में लोग मुफ़्त इलाज करवा रहे हैं।

  • 2021-22 में 1 Crore 82 लाख लोगों ने मुफ़्त इलाज करवाया

  • 2022-23 में 2 Crore+ लोगों ने इलाज करवाया

  • दिल्ली में 5 महिला मोहल्ला क्लिनिक काम कर रहे हैं। अभी और महिला मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे।

  • Punjab में भी AAP सरकार द्वारा 660 मोहल्ला क्लिनिक खोले जा चुके हैं।

तो वहीं, आप नेता गोपाल राय ने कहा, आज 5 मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन बताता है कि परेशानियां होंगी लेकिन काम नहीं रुकेंगे, मुख्यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल जब तक हैं, काम नहीं रुकेंगे।

मुख्यमंत्री अर‍विंद केजरीवाल ने Greater Kailash में Mohalla Clinic डॉक्टरों से बात की तो उन्होंने बताया कि रोज़ 100-150 अमीर लोग भी आते हैं।

सौरभ भारद्वाज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com