दिल्ली के CM केजरीवाल को रिकवरी नोटिस जारी, 10 दिन के अंदर जमा करने होंगे 164 करोड़ रुपए
दिल्ली, भारत। दिल्ली की केजरीवाल सरकार को 164 करोड़ रुपए का एक रिकवरी नोटिस जारी किया गया है, यह नोटिस सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) की ओर से भेजा गया है, जिसे जमा करने के लिए 10 दिन की अवधि का समय दिया गया है। अगर वे इस दौरान राशि का भुगतान नहीं किया, आवश्यक कार्यवाही भी की जा सकती है।
10 दिन के अंदर पैसा करना होगा जमा :
इस दौरान रिकवरी नोटिस में दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ (AAP) के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 10 दिन के अंदर ये पैसा अनिवार्य रूप से जमा करने को कहा गया है। साथ ही सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आई है कि, ''सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) द्वारा जारी वसूली नोटिस में राशि पर लगा ब्याज भी शामिल किया गया है।'' तो वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरील अगर इस रकम को जमा करने में विफल रहते हैं, तो दिल्ली के उपराज्यपाल के पिछले आदेश के अनुसार समयबद्ध तरीके से सभी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें पार्टी की संपत्तियां कुर्क किया जाना भी शामिल है।
तो वहीं, CM केजरीवाल को जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 99.31 करोड़ रुपये 31 मार्च, 2017 तक राजनीतिक विज्ञापनों पर खर्च किए गए। शेष रकम इस राशि पर ब्याज के कारण 64.31 करोड़ रुपये है, यानी कुल रकम 163.62 करोड़ रुपए बनती है।
आप से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप :
दरअसल, पिछले माह में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (V.K. Saxena) द्वारा मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में प्रकाशित राजनीतिक विज्ञापनों के लिए ‘आप’ से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव को आम आदमी पार्टी (AAP) से 2015-2016 में विज्ञापन पर हुए खर्च की वसूली आम आदमी पार्टी से करने का निर्देश दिया था। इसी के बाद CM केजरीवाल को नोटिस जारी किए जाने का घटनाक्रम सामने आया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।