CM अरविंद केजरीवाल और वीके सक्सेना ने 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी
हाइलाइट्स-
राजधानी दिल्ली में पहली बार 500 इलेक्ट्रिक बसें एक साथ लॉन्च की गईं।
सीएम अरविंद केजरीवाल और वीके सक्सेना ने 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी।
दिल्ली, भारत। राजधानी दिल्ली में पहली बार 500 इलेक्ट्रिक बसें एक साथ लॉन्च की गईं। इन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुरानी दिल्ली से जामिया के लिए जल्द डीटीसी बस सेवा शुरू की जा सकती है। इस संबंध में उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल ने पुरानी दिल्ली के छात्रों की जरूरत को समझते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की है।
बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ऐसा पहला राज्य है जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। राजधानी के ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफिसर्स की मानें तो दिल्ली में प्रदूषण बड़ी समस्या है। ऐसे में इन इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण से बड़ी राहत मिलने के आसार हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कही यह बात:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "मुझे खुशी है कि आज 500 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में शामिल की गई हैं। मैं इसके लिए दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। अब दिल्ली में 1,300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं। मैं इस अवसर के लिए समय निकालने के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को धन्यवाद देना चाहता हूं।" इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, इसके साथ ही अब दिल्ली में कुल ई-बसों की संख्या 1300 हो गई है।
वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि, "हमने सुबह 500 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इससे वायु प्रदूषण से कुछ हद तक राहत जरूरत मिलेगी। उन्होंने कहा कि, दिल्ली और बेहतर बनाने की जरूरत है और इस दिशा लगातार काम किया जा रहा है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।